
अतीक के वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने की FIR।
Prayagraj News: दरियाबाद के एक व्यापारी ने विजय मिश्र के खिलाफ अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को उसने कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी है। अतरसुइया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरियाबाद निवासी सईद अहमद की मुट्ठीगंज में प्लाईवुड की दुकान है।
20 मई 2023 को अतरसुइया थाने में सईद अहमद नामक मुट्ठीगंज के व्यापारी ने विजय मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक, सईद अहमद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 120000 रुपये की प्लाई गई थी।
उधारी मांगने पर गाली-गलौज
अधिवक्ता ने अलग-अलग तारीख पर थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा किया। अतीक अहमद की हत्या के बाद 17 अप्रैल को व्यापारी की दुकान पर काम करने वाले शेखर ने विजय मिश्रा को कॉल करके उधारी का रुपये मांगा। आरोप है कि रुपये मांगते ही अधिवक्ता ने उसे फोन पर गाली लेने लगा।
व्यापारी बोला-मेरे पास सारे सबूत मौजूद
20 अप्रैल सईद के मोबाइल पर अधिवक्ता विजय मिश्रा फोन कर के अतीक अहमद व उसके गुर्गों के नाम पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी दी। व्यापारी ने कॉल रिकार्ड कर लिया।शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पास इन आरोपों के सबूत मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
Updated on:
23 May 2023 03:34 pm
Published on:
23 May 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
