28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS : कोर्ट के एक फैसलें के बाद टल गई भाजपा विधायक की बेटी की शादी, अब …

परिवार में चार लोग हुए हत्या के दोषी करार

2 min read
Google source verification
BJP MLA Neelam Karwaria daughter marriage postponed after court verdict

कोर्ट के एक फैसलें के बाद टल गई भाजपा विधायक की बेटी की शादी, अब ...

प्रयागराज। सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद करवरिया परिवार शांत है। लेकिन हत्या में दोषी करार दिए जाने के बाद परिवार की बैचैनी खुशहाल पर्वत स्थित कोठी पर साफ दिख रही है। हमेशा मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने वाले करवरिया परिवार के बच्चों को भी पहली बार पिता ताऊ और चाचा के आरोपित बनने का संकट झेलना पड़ रहा है। वहीं दोषी करार दिए जाने के बाद उदय भान नीलम करवरिया की बेटी की शादी टल गई। वही उनके समर्थकों में गुस्सा है। लेकिन अभी तक करवरिया कोठी से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालाकि विधायक नीलम करवरिया क़ानूनी सलाह लेने में जुटी है।


पूर्व भाजपा विधायक उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया ने परिवार के दोषी करार दिए जाने के बाद अपनी बेटी समृद्धि की शादी टाल दी है। बता दें कि उदयभान नीलम करवरिया की बेटी समृद्धि की शादी जयपुर के परिवार में तय हुई है। ये शादी दिसंबर में होनी थी। लेकिन अदालत के फैसले के बाद परिवार ने शादी टाल दी है। जिसकी चर्चा सुर्खियों में है। जिस कोठी की तरफ कोई नजर नहीं उठाता था वहीं आज सन्नाटा पसरा है। विधायक नीलम करवरिया ने बात करते हुए कहा की उन्हें इस फैसले पर आश्चर्य है। उन्होंने ने कहा की हमने सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास किया। जो अदालत ने कहा वो माना लेकिन ये फैसला न्याय पूर्ण नहीं है।

इसे भी पढ़े- UP TOP NEWS: यूपी के दिग्गज राजनितिक परिवार पर पहला,मुकदमा, बाहुबली विधायक की हत्या का, और हो गई सबको सजा


करवरिया परिवार एक साथ पुराने शहर के खुशहाल पर्वत इलाके में रहता है।बेटी की शादी को लेकर करवरिया परिवार के कोठी में रंग रोगन का काम चल रहा था।हर किसी को उम्मीद थी कि अदालत के फैसले में करवरिया तीनो भाई बरी होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अदालत में बचाव पक्ष की तरफ से 156 और वादी की तरफ से अट्ठारह गवाह पेश किए गए थे। उसके बावजूद भी करवरिया परिवार को अदालत के सख्त फैसले का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बेटी की शादी टालना चर्चा का विषय बनी हुई है।

उदय भान करवरिया की बेटी समृद्धि एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है। राजस्थान के जयपुर में उसकी शादी तय हुई हैं। दोषी ठहराए जाने के बाद आज यह तय हो जाएगा कि करवरिया परिवार को अभी कितनी और सजा मिलेगी। बता दें कि जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया पूर्व विधायक उदय भान करवरिया पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया सहित उनके चचेरे भाई रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू महाराज पिछले 5 सालों से जेल में बंद है। 31 अक्टूबर को जिला न्यायलय ने दोषी करार दिया है।