2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद के भाजपा सांसद को दिया टिकट, पाला बदलने की पहले से थी चर्चा

पिछले काफी समय से भाजपा सांसद के नाराजगी और पाला बदलने की खबरें आ रही थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Shyama Charan Gupta

श्यामा चरण गुप्ता

इलाहाबाद. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये टिकट के ऐलान का सिलसिला लगातार जारी हे। समाजवादी पार्टी ने अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है। इसमें इलाहाबाद से भाजपा के सांसद को समाजवादी पार्टी ने अपने पाले में कर लिया है। उन्हें सपा ने इलाहाबाद के बजाय बांदा से लोकसभा टिकट दिया है। बता दें कि श्यामाचरण गुप्ता के पिछले काफी समय से बीजेपी से नाराजगी की खबरें भी आयी थीं।

उनके सपा नेता रामगोपाल यादव से इलाहाबाद के एक होटल में मुलाकात की भी खबरें चली थीं। हालांकि उस दौरान इस मुलाकात को पुराने संबंधों के आधार पर शिष्टाचार बताकर अटकलों पर विराम लगा दिया गया था। यहां यह याद रखना भी जरूरी होगा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी लगातार कहते रहे हैं कि भाजपा के कई लोग हमारी पार्टी में आना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी अपनी कैंडिडेट लिस्ट एक बार में न जारी कर लगातार एक-एक और दो-दो या चार-पांच सीटों का ऐलान कर रही है।