
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मौर्य को अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए गरीबों के बीच में जा करके काम करनी चाहिए।
सपा एमएलसी और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों लगातार हिंदू देवी- देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करके चर्चा में बने हुए हैं। मौर्य के इस तरह बयान को बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा कोई एक्शन ना लिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये गलत है और राजनीति हैं। इसे बंद करना चाहिए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जोशी ने मांग की है कि मौर्य की बयानबाजी पर उन्हें भी लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए गरीबों आदिवासियों के बीच में जा करके काम करेें, नाकि इस तरह की बयानबाजी करें।
चुनाव हराने से इस तरह के कर रहें हैं बयानबाजी
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हारने की वजह से ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर आप चुनाव हार गए हैं तब भी आपको कुछ पॉजिटिव काम करने चाहिए। हमारा देश धार्मिक आस्थाओं पर आधारित है। धर्म ही हमें नैतिक मूल्य देते हैं। इस तरह के टिप्पणी करने से स्वामी प्रसाद मौर्य का मजाक उड़ रहा है।
किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेती बीजेपी
वहीं, देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कहा कि बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया है कि कुछ राज्यों में लड़ाई टफ है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वह चुनाव ही क्या जिसमें कोई लड़ाई न हो।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने प्रचार किया है। तीनों महत्वपूर्ण प्रदेशों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
Updated on:
22 Nov 2023 09:44 am
Published on:
22 Nov 2023 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
