
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में छात्रों के नाम में गड़बड़ी देखने को मिलती है। इसके बाद स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्रों को काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। अब यूपी बोर्ड जिलों में कैंप लगाएगा। छात्र-छात्राओं के नाम में गलती, माता-पिता के नाम में गलती, स्पेलिंग में गलती और जन्मतिथि में गड़बड़ी को ठीक करेंगे।
जिलों में लगेंगे कैंप
यूपी बोर्ड ने 12 जून से 30 जून तक निर्धारित तिथि पर कैंप लगाए थे। करीब 61 हजार 2 सौ 19 मामलों का निस्तारण हुआ था। इसके बाद करीब दस हजार मामलों का समाधान नहीं हो पाया था। अब इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। यूपी बोर्ड सचिव ने दोबारा कैंप लगाने का फैसला किया है। विद्यालयों और छात्र-छात्राओं को कैंप की पहले से जानकारी दी जाएगी। कैंप में डीआइओएस और बीएसए को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है, ताकि ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर काउंटर साइन की प्रक्रिया कैंप में पूरी कराई जा सके।
Published on:
27 Aug 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
