8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अतीक के गुर्गे कम्मो और जाबिर समेत 11 पर केस, माफिया के काले कारनामों को देते थे अंजाम, कौन हैं ये?

Atiq Ahmed: करेली के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद उमर खान ने करेली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि अतीक के गुर्गों कम्मो और जाबिर…

less than 1 minute read
Google source verification
Case on 11 including Atiq ahmed henchmen Kammo and Jabir

अतीक अहमद

Atiq Ahmed: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अतीक के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज पुलिस ने करेली थाना में अतीक के गुर्गों कम्मो और जाबिर समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज नामजद FIR दर्ज की है।

करेली थाना में कराई थी शिकायत दर्ज
इन 11 लोगों पर अवैध तरीके से प्रॉपर्टी हड़पने और धमकी देने के मामले में FIR दर्ज की गई है। एनुद्दीनपुर करेली के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद उमर खान ने करेली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि अतीक के गुर्गों कम्मो और जाबिर समेत कई लोगों ने फर्जी और कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन हड़पने की साजिश रची थी।

आधी जमीन लेकर आधी जमीन उनके लिए छोड़ दें
शिकायत के अनुसार, अतीक के गुर्गों ने जमीन हड़पने के लिए पहले फर्जी कागजात तैयार किए और फिर धमकी देकर कहा कि आधी जमीन लेकर आधी जमीन उनके लिए छोड़ दें। पुलिस ने FIR में आरोपी कम्मो, जाबिर, बेलाल, बदलू कमर, अब्दुल हसीब खां, सादमान, नूर हमजा, आफाक, फरहत शाहीन, खुर्शीद और शमशेर के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है।


यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली और उमर को लेकर वकील हनीफ ने खोल दिया सारा राज, अब क्या होगा?

साथ ही अन्य परिजनों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत दर्ज करने बाद जांच तेज कर दी है। पुलिस के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। जाबिर और कम्मो अतीक अहमद के करीबी रहे हैं। पहले वो अतीक अहमद के लिए किसी भी घटना को अंजाम देते थे। इन पर जमीन हड़पने, धमकी और मारपीट जैसे कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।