भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में हुई हिंसा के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अल्टीमेटम दिया.. दरअसल, आजाद करछना और कौशाम्बी जाना चाहते थे.. इसके लिए वो प्रयागराज पहुंचे थे.. मगर, पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर उन्हें वहां जाने से रोक दिया। इसके बाद करछना में इंतजार कर रहे चंद्रशेखर समर्थक भड़क गए और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। करीब तीन घंटे तक सड़क पर चले उपद्रव और पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल भी हो गए। हालांकि चंद्रशेखर ने उपद्रव को राजनीतिक साजिश बताया और उपद्रवियों को अपना समर्थक मानने से इनकार कर दिया।