
प्रयागराज। बीते शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने के पास यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लारैब हाशमी द्वारा सिटी बस के कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमला करने के बाद उसे कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। आरोपी छात्र ने पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से कॉलेज परिसर में घुस गया था। साथ इस दौरान एक जिहादी वीडियो भी बनाकर कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया था। पूरी घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
यूट्यूब पर देखता था जिहादी वीडियो
करछना एसीपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी छात्र के मोबाइल लैपटॉप आज की जांच करने पर पता चला कि वह यूट्यूब पर जिहादी वीडियो देखता था। इसके अलावा वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों की तकरीरें भी सुनता था। इसके अलावा उसने जो वीडियो को वायरल किया, उसमें भी आतंकी संगठन का नाम लेकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए।
8 रुपये के विवाद के बाद चापड़ से किया हमला
सिटी बस के कंडक्टर और ड्राइवर पर हमला करने के विवाद के बाद कई लोग और सामने आकर घटना की जानकारी दे रहे हैं। वारदात के तीन दिन पहले बस कंडक्टर और आरोपी छात्र हाशमी से 8 रुपये के लिए विवाद हुआ था। आरोपी छात्र 23 की जगह ₹15 दे रहा था, जिस पर कंडक्टर ने उसे खरीखोटी सुनाई। जिससे बस के अंदर ही अन्य छात्रों के बीच हाशमी की काफी बेज्जती हुई। जिसके बाद उसने बस कंडक्टर हरिश्चंद्र विश्वकर्मा को मार डालने का संकल्प ले लिया।
Published on:
26 Nov 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
