
Anugrah Narayan Singh
प्रयागराज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने तीन चरणों का मतदान सम्पन्न होने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। छठवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा को घेरने की तैयारी में जुटी कांग्रेस जनता के बीच मोदी सरकार की खामियों को लेकर उतरने कि तैयारी में है।पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिस चौकीदार की चौकीदारी में चोरी की कई बड़ी घटनायें हो चुकी है, उसे बदलने का जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में कई पूंजीपति बैंकों से लोन लेकर देश छोड़कर फरार हो गए हैं। कई कंपनियों को गलत तरीके से फायदा भी पहुंचाया गया है।
भाजपा संविधान बदलने कि कोशिश कर रही
अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा है कि देश की मोदी सरकार अलोकतान्त्रिक ढ़ंग से काम कर रही है और संविधान को बदलने की भी कोशिश कर रही है। केन्द्र सरकार लोगों के अधिकार को छीनकर केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। इसलिए देश की जनता से अपील है कि देश को बनाने वाली सरकार चुने। अनुग्रह नारायण सिंह ने राहुल गांधी की पीएम पद की दावेदारी को लेकर कहा है कि राहुल गांधी पहले ही स्थिति साफ कर चुके हैं कि बहुमत मिलने पर गठबंधन के दल जिसे चुनेंगे वहीं प्रधानमंत्री बनेगा।
हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे है
वहीं जिले की दोनों लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उतरने कि तैयारी में है।फूलपुर से पंकज निरंजन और इलाहाबाद से योगेश शुक्ला भाजपा सहित गठबन्धन के चकरव्यूह को तोड़ने का दावा किया। योगेश शुक्ला ने कहा तेईस तारीख को आने वाला परिणाम देश भर के साथ प्रयागराज में भी भाजपा के कामों का परिणाम होगा।हम चुनाव जितने के लिए लड़ रहे है।कोई ग़लत फहमी में न रहे। वहीं पंकज निरंजन ने कहा फूलपुर की जनता ने निर्णय कर लिया है कि कांग्रेस एक बार फिर देश भर में राहुल गांधी के नेतृत्व में वापसी को तैयार है।
सीमा के जवानों के नाम पर चुनाव लड़ने कि कोशिश
एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और उसके उम्मीदवार सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक और सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का हवाला देते घूम रहे हैं। तो वहीं उन्हें घेरते हुए अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन हुआ। मोदी सरकार जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही तो चुनाव को सीमा के जवानों के नाम पर लड़ने का काम कर रही है। अनुग्रह ने कहा पीएम बिना बुलाए पाकिस्तान की यात्रा पर गए उरी हमला हुआ।इसके साथ ही तमाम अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं से देश को जूझना पड़ा ।भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। आने वाला परिणाम मोदी को सत्ता से बेदखल कर के राष्ट्र हित और जनता के हित में काम करने वाली कांग्रेस को सत्ता सौंपने जा रहा है।
BY -Prasoon Pandey
Published on:
26 Apr 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
