22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के लाल ने किया कमाल: आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतकर लौटे यश के स्वागत में जुटे क्रिकेट प्रेमी

आईपीएल 2002 की ट्राफी जीतने वाली टीम के प्लेयर यश दयाल का प्रयागराज में इंतजार किया जा रहा था। देर शाम जब प्रयागराज में क्रिकेटर यश दयाल पहुंचे तो तालियां से स्वागत हुआ। हर कोई यश को देखने के लिए उत्साहित नजर आया। इसके साथ ही यश स्वागत में पहुंचे भीड़ को देखकर भायुक हो गए और सभी से हाथ मिलाया।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज के लाल ने किया कमाल: आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतकर लौटे यश के स्वागत में जुटे क्रिकेट प्रेमी

प्रयागराज के लाल ने किया कमाल: आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतकर लौटे यश के स्वागत में जुटे क्रिकेट प्रेमी

प्रयागराज: संगमनगरी के रहने वाले आईपीएल में अपने गेंदबाजी के दमपर जनपद नाम रोशन करने वाले यश दयाल जमकर स्वागत हुआ। आइपीएल 2022 की ट्राफी जीतकर गुजरात टाइटंस के फास्ट बॉलर यश दयाल मंगलवार की देर रात प्रयागराज में पहुंचे और उनके स्वागत में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा रही। यश दयाल का घर और गलियों से दीपक से सजा दिया गया था। यश दयाल के हर कदम पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

आईपीएल जीतकर पहुंचे घर

आइपीएल 2002 की ट्राफी जीतने वाली टीम के प्लेयर यश दयाल का प्रयागराज में इंतजार किया जा रहा था। देर शाम जब प्रयागराज में क्रिकेटर यश दयाल पहुंचे तो तालियां से स्वागत हुआ। हर कोई यश को देखने के लिए उत्साहित नजर आया। इसके साथ ही यश स्वागत में पहुंचे भीड़ को देखकर भायुक हो गए और सभी से हाथ मिलाया।

उत्साहित नजर आए लोग

प्रयागराज में यश दयाल के स्वागत में हर उत्साहित नजर आया। यश दयाल के घर पर पहुंचे भीड़ का स्वागत उनके पिता ने किया। पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि बेटे की इस उपलब्धि से पूरा शहर और जनपद गर्व महसूस कर रहा है। आने वाले समय में यश इंडिया टीम की तरफ से खेलकर देश का नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना उपकरण के नालों की सफाई मामले में गंभीर, लिया स्वतः संज्ञान
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रयागराज जैसी घटना उत्तर प्रदेश में कहीं और न हों। कोर्ट ने इस मामले में तब संज्ञान लिया जब मीडिया रिपोर्ट में यह पाया कि प्रयागराज में नालों की सफाई के दौरान कर्मचारियों को बिना जीवन रक्षक उपकरण दिए नालों में उतार दिया गया। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग