भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 13 गेंदों पर 2 six मारकर 17 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 2 छक्के लगाने के साथ ही उमेश के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए हैं। भारत के लिए इतने ही छक्के विराट कोहली ने भी टेस्ट में लगाए हैं। 24 छक्के लगाने के बाद उमेश यादव ने युवराज सिंह और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम 22-22 छक्के दर्ज हैं।