बाढ़ की जद में लगभग 202 गांव है। गंगापार क्षेत्र में झिंगहा, बुद्धू का पूरा, मोतीलाला का पूरा, महराजपुर, नरहा, दादनपुर, दानिसपुर, टिटिहरियापुर , पीरदल्लू, सिंघापुर, सुल्तानपुुर, मक्दूमपुर, हुसैनपुर, घीसपुर, आजादपुर, बेलहा, फाफामऊ, गद्दोपुर, मोरहू, महमदपुर, जगदीशपुर पूरे चंदा, पैगम्बरपुर, बाढ़ से पीड़ित लोग फंसे है। व यमुनापार के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है। इसी तरह यमुनापार के मेजा,खीरी, कोरांव, बारा तहसील के कई गांवों में जलभराव हो गया है। तीन सालो के बाद हुई बरसात से किसानो को बेहतर खेती की उम्मीद थी लेकिन पानी के सैलाब नें लाखों बीघे जमीन की खेती को बहा ले गया सही समय पर अगर मदद ना मिली तो अन्नदाता किसान भुखों मर जाएगा ।