भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह (Anuj Singh) ने वीडियो जारी कर बताया की कल यानी 26 फ़रवरी को राष्ट्रीय आवाहन पर कल पूरे देश भर के सभी जिला मुख्यालयों में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के मार्गदर्शन में कल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
किसान नेता अनुज सिंह(अनुज सिंह)ने बताया की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी कल धरना प्रदर्शन होगा।
ये हैं मुख्य मांगे
अनुज सिंह(Anuj Singh) ने बताया की प्रयागराज में जो एयरपोर्ट के लिए रोड का निर्माण किया जा रहा हैं उसके अंतर्गत पड़ने वाली किसानों कि जमीनों और प्रयागराज में बन रही रिंग रोड के अंतर्गत पड़ने वाली किसानों कि जमीनों को भी बिना मुआवजा दिए डरा और धमका कर जबरन लिया जा रहा।
किसान नेता अनुज सिंह(Anuj Singh) ने वीडियो जारी कर कहा की सरकार इस मामले की जांच कराए और दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई करें नही तो यह प्रदर्शन एक दिवसीय से भी अधिक अनिश्चिकालीन तक हो जायेगा।