
फिल्म पद्मावत का विरोध
इलाहाबाद. संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत रिलीज तो हो गई लेकिन आज इलाहाबाद पीवीआर में प्रदर्शित नहीं हुई। फिल्म पद्मावत के लगातार विरोध को ध्यान में रख पीवीआर प्रबंधन ने माॅल के बार सुबह ही नोटिस चस्पा कर दिया। पीवीआर की सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही माॅल के अंदर से बाहर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके पीवीआर प्रबंधन मंे करणी सेना का खौफ देखने को मिला।
फिल्म पद्मावत को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में करणी सेना, राजपूत व क्षत्रिय सभा द्वारा जबदरस्त विरोध किया जा रहा हैै। इलाहाबाद में तो पद्मावत फिल्म के विरोध में चलती बस में आग लगाने के साथ कई बसों और सिनेमा हाल में तोड़फोड़ किया गया। इसे देखते हुए पीवीआर प्रशासन सहित शहर के कई सिनेमाहाल में दशहत का माहौल है। दर्शकों को पीवीआर मंे फिल्म पद्मावत रिलीज होने की उम्मीद थी।
इसे ध्यान में रख पीवीआर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाा की गई हैै। माॅल का एक गेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे पर माॅल के सिक्योरिटी के साथ पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। दर्शक सुबह से ही पीवीआर माॅल के बाहर घंटो खड़े रहे लेकिन उन्हें अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी गई। दो दिन पहले बसों और सिनेमाघर में तोड़फोड़ से पीवीआर प्रबंधन भी काफी दहशत में है। इसके कारण आज इलाहाबाद पीवीआर में फिल्म रिलीज नहीं की गई। फिल्म रिलीज नहीं होने से दर्शकों को अब मायूस ही लौटना पड़ रहा है।
कई सिनेमाघरों न पहले ही लगाया था नोटिस
सिनेमाघर संचालकों में पद्मावत फिल्म प्रदर्शित करने को लेकर काफी खौफ है। जिसका नजारा सिविल लाइंस स्थित पैलेस सिनेमाघर के बाहर साफ देख रहा है। पैलेस सिनेमाघर के बाहर सिनेमा प्रबंधक की ओर से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत उत्थान सभा के नाम एक सूचना जारी की गई है। जिसमें साफ लिखा गया है ”आवश्यक सूचना, हमारे छविगृह द पैलेस में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजपूत उत्थान सभा आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि हमारे छविगृह की दीवार एवं फिल्म पोस्टर पर किसी प्रकार का पोस्टर न लगाकर अपना सहयोग प्रदान करें। निवेदक मैनजमेंट द पैलेस सिनेमा।“
उपद्रवियों ने बस में लहै दी थी आग, सिनेमाघर में की थी तोड़फोड़
संजय लीली भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत के विरोध में इलाहाबाद में मंगलवार को दिनभर जगह-जगह तोड़फोड़ और बवाल हुआ। यह तोड़फोड़ और बवाल इलाहाबाद में दो मंत्रियों की फ्लीट के गुजरने के कुछ मिनट बाद ही शुरू हुआ। पद्मावत फिल्म के विरोध में एक सिनेमाघर और तीन बसों में तोड़फोड़ हुई। एक बस में तो उपद्रवियों ने पेट्रोल डाल आग लगा दी। संबंधित मामले में 47 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
25 Jan 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
