27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी की इस हॉट एक्ट्रेस ने की बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के नाम पर 200 करोड़ की ठगी,जानिए पूरी कहानी

भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता का पर्दाफाश, अश्लील टेप के चलते एक बार जा चुकी है जेल

3 min read
Google source verification
Anara Gupta

अनारा गुप्ता

इलाहाबाद. भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता फरार चल रही है। क्योंकि यूपी एसटीएफ ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन के नाम पर हजारों लोगों से 200 करोड़ रुपए ठगने करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। ठगी के इस गिरोह में मिस जम्मू रही अनारा गुप्ता का भी नाम सामने आया है। इलाहाबाद के सिविल लाइंस से इस गिरोह के फर्जी डॉयरेक्टर ओमप्रकाश यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। ओमप्रकाश के पास से मोबाइल, लैपटाप, आठ रजिस्टर और व्हाट्सएप पर अनारा गुप्ता से बातचीत का रिकार्ड भी बरामद हुआ है।
अनारा गुप्ता पर एक फ्रॉड कंपनी बनाकर करीब 45000 लोगों से 200 करोड़ से ज्यादा रुपए के ठगी करने का आरोप है।

एसटीएफ इलाहाबाद के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया, फ्रॉड कंपनी के फाउंडर मेंबर रहे शत्रुघ्न सिंह को टीम ने शनिवार रात में अरेस्ट कर लिया है। बीते 3 दिनों के अंदर ये दूसरी गिरफ्तारी है, इससे पहले इलाहाबाद के ओमप्रकाश यादव को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। 2 दिसम्बर को अनारा ने एक निजी चैनेल से बातचीत में कहा था कि अगर मैंने कुछ किया होता तो मैं देश में नहीं होती।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के नाम पर करती थी करोड़ों की ठगी
एसटीएफ ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन के नाम पर अनारा गुप्ता करोड़ों रुपये की ठगी करती थी। अनारा ने के ठगों के इस गिरोह ने इम्पेरर मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोला और फिर लोगों से ऑन लाइन पैसा जमा कराने लगे। लोगों को इस कंपनी में दावे के साथ ऑफर दिया जाने लगा कि हम अजय देवगन के साथ नई फिल्म बना रहे हैं। फिल्म के बॉक्स आफिस पर आते ही कंपनी इनवेस्टर को 6 से 10 प्रतिशत तक हर हफ्ते शेयर देगी। यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में ओमप्रकाश यादव जैसे लोग इनके एजेंट बने। फिर शहर में सेमिनार आयोजित होता जिसमें अनारा गुप्ता आकर लोगों को आसानी से अपने झांसे में ले लेती।

ओमप्रकाश ने प्रोडक्शन हाउस ठगी का खोला राज

ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी मुलाकात अनारा से 10 साल पहले हुई थी। बताया कि 10 साल पहले लखनऊ में आयोजित एक सेमिनार में सबसे पहले उसकी मुलाकात इस गिरोह से हुई। गिरोह को जम्मू की अनारा गुप्ता चला रही थी और उसके साथ देश के अलग अलग हिस्से से कई और बड़े नाम भी थे।फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने और बड़ा नाम होने के कारण अनारा गुप्ता की बात में हर कोई आता गया। अब तक हजारों लोगों ने अजय देवगन की फिल्म के लिये इस प्रोडक्शन हाउस को पैसा दिया।

इलाहाबाद के लिये ओमप्रकाश को ऑफर किया गया कि वह इनवेस्टमेंट भी करे और एजेंट के तौर पर इनवेस्टमेंट भी कराए। ओमप्रकाश को समझाया गया कि इम्पेरर मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हिन्दी और भोजपुरी में फिल्म बनाती है। पहले फिल्मों में माफियाओं का पैसा लगता था लेकिन अब कंपनी आम लोगों को इसमें सीधे जोड़ रही थी।

इस खेल ओमप्रकाश को अनारा ने दिए 15 लाख कमीशन
अनारा गुप्ता और ओमप्रकाश ने 1,011 लोगों से 3 करोड़ रुपये जमा करा लिये थे। इस समय इनकी नई फिल्म अजय देवगन की दिलवाले पार्ट2 बन रही थी। एसटीएफ ने बताया कि निवेशकों को शुरू में कुछ पैसे मुनाफे का बताकर दिये गए लेकिन इन दिनों जब कंपनी ने पैसे देने बंद कर दिये तो मामला दूसरा खुला। एसटीएफ का दावा है कि शातिरों ने यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में लोगों के साथ ठगी की है। लोगों को झांसा देने के लिए अनारा गुप्ता बड़े शहरों में सेमिनार करती थी और उन्हें वहां बुलाकर प्रोडक्शन हाउस के बारे में जानकारी देकर ठगी की जाती थी। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने पर अनारा गुप्ता के जाल में फंसकर हजारों लोगों ने अपनी कमाई गंवा दी। इस खेल में ओमप्रकाश को 15 लाख रुपये कमीशन मिला था।

अधिकारी एसटीएफ के सीओ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि इलाहाबाद में राकेश मिश्र समेत 8 लोगों ने फिल्म के नाम पर पैसा लगाया था और सभी ठगी का शिकार हुये। इन आठों के खिलाफ अमानत में खयानत और ठगी का केस दर्ज हो गया है। जबकि लखनऊ में पांच अन्य की शिकायत पर भी मुकदमें इनके खिलाफ लिखे गये हैं। ओम प्रकाश के अलावा जल्द ही इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तार भी की जाएगी।

एक बार अश्लील टेप के चलते जेल जा चुकी हैं ये एक्ट्रेस

अनारा 2001 में मिस जम्मू का खिताब चुने जाने के बाद 2004 में उनकी एक सेक्स टेप सामने आई, जिसे बहुत से टीवी स्टेशन्स पर दिखाया गया। जिसके चलते अनारा रातों रात लाइमलाइट में आ गई थी। देश में पॉर्नोग्राफी गैर-कानूनी होने के चलते अनारा को इस टेप के आरोप में उनकी मां और 3 भाईयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अनारा को 10 दिन तक हिरासत में रखा गया। इसी वक्त वे मीडिया के सामने आई थी। सेक्स टेप केस में अनारा ने केबल टीवी ऑपरेटर पर रेप का आरोप लगाया और कहा कि उसने अनारा को पॉर्नोग्राफी बिजनेस में घसीटा है।