
तीर्थराज प्रयागराज की रहने वाली संतोष मेहता इस योजना की लाभार्थी हैं। वह समाचार एजेंसी आईएएनएस से अपने अनुभव साझा करते हुए बताती हैं, "पहले हमारे पास खुद का कोई मकान नहीं था। कभी किराए के घर में तो कभी रिश्तेदारों के यहां रहना पड़ता था, लेकिन अब हमें अपनी छत मिल गई है, जिसके लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इस उम्र में अपना घर होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि पहले मकान का किराया देना मुश्किल होता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर मिलने से बहुत राहत महसूस हो रही है। वह सरकार की इस पहल से बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हैं।
लाभार्थी ने कहा कि पहले ऐसी उम्मीद नहीं थी कि अपना घर होगा, लेकिन मोदी सरकार में खुद का मकान मिला है, जो बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की कई अन्य योजनाएं भी धरातल पर चल रही हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
संतोष मेहता ने फ्री राशन का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि फ्री में अनाज मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने हजारों गरीब परिवारों का जीवन संवारने का काम किया है और उन्हें एक सुरक्षित और स्थायी आश्रय प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना (शहरी) का उद्देश्य गरीब और वंचित लोगों को आवास उपलब्ध कराना है, ताकि गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर में बदलाव आ सके और वे गर्व से अपने घर का पता दूसरों को बता सकें।
Published on:
25 Mar 2025 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
