
उमेश पाल हत्याकांड में फरार गुड्डू मुस्लिम कथित तौर पर हिन्दू नाम रखकर फरारी काट रहा है।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से जांच एजेंसियां लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। अब गुड्डू मुस्लिम के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम हिन्दू नाम रखकर फरारी काट रहा है। अब तक उसके तीन हिंदू नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार शामिल है।
6 साल की उम्र में प्रयागराज आ गया था गुड्डू
पुलिस के डोजियर के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम उर्फ मोहम्मद मुस्लिम उर्फ गुड्डू शूटर के पिता का नाम शफीक था, जो जिला सुल्तानपुर के गोंसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव के रहने वाले थे। अपने पिता अल्ताफ की मौत के बाद शफीक 6 साल के गुड्डू को लेकर अपने साले के घर प्रयागराज के थाना शिवकुटी के लाला की सराय इलाके में बस गए थे।
पुलिस के डोजियर के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम बचपन से ही चोर और बदमाश किस्म का था। लिहाजा जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ी वो बड़े अपराध की तरफ बढ़ने लगा। घर पर बार-बार पुलिस की दस्तक से परेशान होने के कारण गुड्डू मुस्लिम को संपत्ति से बेदखल कर दिया गया।
पुलिस का दबाव बढ़ने पर ज्वाइन कर ली अतीक गैंग
अपराध की दुनिया में गुड्डू का नाम हो चुका था और पुलिस का दबाव भी बढ़ने लगा था। लिहाजा गुड्डू मुस्लिम अतीक की शरण में चला गया और उसका शूटर बन गया। उधर निजी जिंदगी में गुड्डू मुस्लिम चकिया के अब्दुल रहमान की पत्नी चांदनी के साथ रहने लगा। गुड्डू मुस्लिम ने चांदनी के बेटे कोहिनूर को चिकन मटन की दुकान भी खुलवा दी।
90 के दशक में जब लखनऊ यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में हिंसा चरम पर थी। तभी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एक छात्र नेता की लखनऊ यूनिवर्सिटी में एंट्री हुई। बताया जाता है कि उस छात्र नेता के साथ ही गुड्डू मुस्लिम भी लखनऊ आया। तक लखनऊ यूनिवर्सिटी के झगड़ों में चाकू, कट्टे, तमंचे का इस्तेमाल होता था, लेकिन गुड्डू मुस्लिम के आने के बाद बम चलने लगे।
बम बनाने में है माहिर
गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है, वह चलते-फिरते रास्ते में कहीं भी बम बना सकता है। वह पिछले 20 वर्षों से माफिया अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था। इसी बीच इसने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अंजाम दिया।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की, तो उसमें माफिया अतीक अमहद का बेटा उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल असद समेत 4 आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Updated on:
27 Apr 2023 04:36 pm
Published on:
26 Apr 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
