
4 अगस्त को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना
Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में गुरुवार शाम बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अब यूपी पर दिखने लगा है। इसके चलते शुक्रवार से प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश की शुरुआत होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
39 जिलों में वज्रपात की संभावना
इसके अलावा प्रदेश के 39 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इनमें लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, जालौन सहित अन्य जिले शामिल हैं।
शनिवार से बारिश और तेज होगी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार के आलावा बारिश शनिवार को और तेज हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा और धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। इस दौरान बुंदेलखंड, तराई और मध्यांचल के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
तापमान में गिरावट, उमस से राहत
लगातार बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम और भी सुहाना हो सकता है।
विशेषज्ञ की राय
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र का सीधा असर यूपी के मौसम पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में यह मानसूनी सिस्टम पूरे प्रदेश में सक्रियता बढ़ा सकता है।
Updated on:
25 Jul 2025 01:38 pm
Published on:
25 Jul 2025 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
