22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: हाउस टैक्स बकाया हैं, तो जल्द इस कार्रवाई के लिए हो जाए तैयार..

प्रयागराज में शहर के कई इलाकों में वर्षों से लाखों रुपए के हाउस टैक्स बकाया होने के बावजूद भी 260 भवन स्वामियों ने हाउस टैक्स नहीं जमा किया है अब नगर निगम ने इनके खिलाफ सक्त कदम उठाते हुए कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है..

less than 1 minute read
Google source verification
nagar_nigam.jpg

नगर निगम प्रयागराज।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नगर निगम में गृह कर ना जमा करने वाले 260 बड़े बकायादारो के खिलाफ नगर निगम की ओर से बुधवार को कुर्की का आदेश जारी कर दिया गया है इन भवन स्वामियों पर 11 करोड रुपए से अधिक का ग्रह कर बकाया है ग्रह कर वसूली के लिए अभी तक नगर निगम की ओर से 50 हजार से एक लाख रूपए व उससे अधिक तक के 9210 बकायादारों के खिलाफ डिमांड नोटिस जारी कर दी गई है।

ये बड़े बकायदार

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि जोन संख्या एक खुल्दाबाद में 28 , जोन संख्या दो मुट्ठीगंज में 38, जोन संख्या 3 कटरा/ फाफामऊ में 72, जोन संख्या चार अल्लापुर के 50, जोन संख्या 5 नैनी में 45 तथा जोन संख्या 6 ट्रांसपोर्ट नगर में 26 बकायदार इन सभी के ऊपर काफी रुपए का गृहकर बकाया है।

शासन ने बढ़ाया वसूली का लक्ष्य

हाउस टैक्स वसूली पर वित्तीय वर्ष 2023 - 2024 में शासन व नगर निगम का रुख सख्त है। रेवेन्यू बढ़ाने के लिए हाउस टैक्स से वसूली बढ़ाने का फैसला लिया। इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा नगर निगम को 120 करोड़ रुपये हाउस टैक्स की वसूली का टारगेट दिया गया। इसके सापेक्ष अब तक नगर निगम 54 करोड़ रुपये जमा करवा चुका हैं।