7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JE के ठुमका लगाते ही मिल गया सस्पेंशन लेटर, डांस देख Yogi सरकार भी हैरान

शादी समारोह में डांस करना आम बात है। लेकिन संगमनगरी प्रयागराज में ठुमके लगाने पर एक व्यक्ति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।

2 min read
Google source verification
Prayagraj Juniour Engineer Dance

Prayagraj Juniour Engineer Dance

शादी समारोह में डांस करना आम बात है। लेकिन संगमनगरी प्रयागराज में ठुमके लगाने पर एक व्यक्ति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, प्रयागराज के सुलेमसराय में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह के ट्रांसफर के उपलक्ष्य में पार्टी रखी गई थी। पार्टी में जूनियर इंजीनियर आरपी सिंह के नाचने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। डांस का वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने जांच कर उन्हें निलंबित कर दिया। बता दें कि विद्युत नगरीय वितरण खंड, बमरौली में तैनात रहे अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह का पिछले दिनों ट्रांसफर कर दिया था। उनके ट्रांसफर के उपलक्ष्य में चार मई को एक पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें कुछ बार बालाएं भी बुलाई गई थीं। इन बार बालाओं के साथ डांस करने पर ही जेई आरपी रजक को निलंबित कर दिया।

वीडियो सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई

विद्युत अपकेंद्र कानपुर रोड चौफटका पर तैनात अभियंता आरपी रजक ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। उनके डांस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। जांच में उनके वीडियो को अश्लील और अमर्यादित माना गया है। इसके बाद उन्हें अधीक्षक अभियंता आरके सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद आरपी रजक को अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मोरारी बापू की कथा में हुए शामिल हुए सीएम योगी, कहा- यूपी में रामराज्य, श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणा

अश्लील इशारे करते आए नजर

शासन ने उनके डांस वीडियो का संज्ञान लिया। वीडियो देख उनके डांस को अश्लील मानते हुए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। अवर अभियंता आरपी रजक सिंर पर गमछा ओढ़े एक डांसर के साथ अश्लील अंदाज में इशारे करते नजर आए। इसके अलावा उस पर बार बाला के साथ अश्लील डांस करते दिखे। उनके कदम भी बहके हुए थे।