
प्रयागराज के जिलाधिकारी रहे चुके कौशल राज शर्मा बने मंडलायुक्त, 2006 बैच के हैं आइएएस अफसर
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के मंडलायुक्त रहे संजय गोयल की जगह अब मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को बना दिया गया है। संजय गोयल को अब झांसी का मंडलायुक्त बना दिया गया है। प्रयागराज जिला में इसके पहले जिला अधिकारी के रूप में तैनात रह चुके आरके शर्मा को अब बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। कहा जा रहा है कि महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त को बदला गया है। जिला अधिकारी के रूप में लंबे समय तक जिला को संभालने वाले आरके शर्मा को अब 2025 में होने वाले महाकुंभ को सम्पन्न कराने की वजह से तैनात किया गया है। प्रयागराज में डीएम रहे कौशलराज के मंडलायुक्त होने से महाकुंभ की तैयारियां गति पकड़ेंगी। महाकुंभ के पहले कई बड़े प्रोजेक्ट बनने हैैं। जल्द ही वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।
हरियाणा के रहने वाले है आरके शर्मा
2006 बैच के आईएएस अफसर आरके शर्मा मूलरूप से हरियाणा के भिवानी शहर के निवासी हैं। वह वाराणसी में बहुत ही कम समय में काशी विश्वनाथ कारिडोर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कौशलराज के कार्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सराहना कर चुके हैं।
जनपद से हैं परिचित
जिसकी वजह से अब उनके ऊपर महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही वह प्रयागराज जनपद में पहले डीएम पद पर कार्य कर चुके हैं जिसकी वजह से वह जनपद और शहर से पूरी तरह से परिचित हैं। अब महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उन्हें यहां तैनाती के दौरान के पहले के अनुभव काम आएंगे।
Published on:
29 Jul 2022 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
