28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के कौशांबी जिले में थाना प्रभारी पर ही दर्ज होगा इन गम्भीर धाराओं में मुकदमा, जानें पूरा मामला

कौशांबी जनपद के करारी थाना प्रभारी पर पीड़िता की शिकायत पर अदालत ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। शिकायत मिलने पर एसपी ने भी किया था इंस्पेक्टर का तबादला जाने पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
police_station_karari_kausambhi.jpg

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के करारी थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद को महिला फरियादी से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पीड़िता के मामले में अदालत ने इंस्पेक्टर के खिलाफ छेड़खानी व गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

जानें पूरा मामला

कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका निकाह फरवरी 2023 में पड़ोसी युवक से हुआ था आरोप है की शादी के बाद से ही दहेज में चार पहिया वाहन वह एयर कंडीशनर की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे 3 मार्च को बेरहमी से पिटाई की और घर से निकाल दिया लड़की पक्ष लोग विरोध करने पहुंचे तो ससुरालियों ने उनसे भी अभद्रता की फिर पीड़िता ने 12 मार्च को आरोपी पति, ससुर, ननंद, व देवर सहित सात लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग लगातर समझौते का दबाव बनाने के लिए आए दिन परेशान करने लगे अक्सर गाली गलौज के साथ घर पर पत्थर बाजी करते थे 17 सितंबर को पीड़िता इसकी शिकायत लेकर करारी थाने गई थी आरोप है कि वहां तत्कालीन निरीक्षक गणेश प्रसाद ने पीड़िता महिला उसके पिता और बहनों से अभद्रता की पीड़िता के साथ छेड़खानी तक की पीड़िता ने पुलिसिया दादागिरी की शिकायत तभी एसपी सहित अन्य अधिकारियों से की थी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया था। इस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया अब अदालत ने इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।