
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के करारी थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद को महिला फरियादी से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पीड़िता के मामले में अदालत ने इंस्पेक्टर के खिलाफ छेड़खानी व गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
जानें पूरा मामला
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका निकाह फरवरी 2023 में पड़ोसी युवक से हुआ था आरोप है की शादी के बाद से ही दहेज में चार पहिया वाहन वह एयर कंडीशनर की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे 3 मार्च को बेरहमी से पिटाई की और घर से निकाल दिया लड़की पक्ष लोग विरोध करने पहुंचे तो ससुरालियों ने उनसे भी अभद्रता की फिर पीड़िता ने 12 मार्च को आरोपी पति, ससुर, ननंद, व देवर सहित सात लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग लगातर समझौते का दबाव बनाने के लिए आए दिन परेशान करने लगे अक्सर गाली गलौज के साथ घर पर पत्थर बाजी करते थे 17 सितंबर को पीड़िता इसकी शिकायत लेकर करारी थाने गई थी आरोप है कि वहां तत्कालीन निरीक्षक गणेश प्रसाद ने पीड़िता महिला उसके पिता और बहनों से अभद्रता की पीड़िता के साथ छेड़खानी तक की पीड़िता ने पुलिसिया दादागिरी की शिकायत तभी एसपी सहित अन्य अधिकारियों से की थी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया था। इस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया अब अदालत ने इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
Published on:
03 Dec 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
