20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनी सेंट्रल जेल से इस बड़े वकील को मिली जान से मारने की धमकी

इलाहाबाद के नैनी जेल में जैमर का दावा फेल, जेल से ही मिली वकील को धमकी।

2 min read
Google source verification
Naini Central Jail

नैनी सेंट्रल जेल

इलाहाबाद. जेल में माफिया डान मुन्ना बजरंगी की हत्याकांड के बाद यूपी की जेलें सुर्खियों में है। अभी मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी भी नहीं है इलाहाबाद का नैनी सेंट्रल जेल सुर्ख़ियों में है। जेल में बंद बदमाश ने एक वकील को जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी मिलने के बाद पीड़ित वकील ने कैंट थाने में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वकील को धमकी देने के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान लग गया है। इस तरह की घटनाओं से भी जेल प्रशासन सतर्क नहीं हो रहा। इसके पहले भी जेल से अपराधियों की करतूत चर्चा में रही है। मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद प्रदेश भर की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद किये जाने के दावे किये जा रहे हैं।


घर बुला कर जेल में कराई बात
दरअसल शहर के अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी को गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी के बाद वकील का पूरा परिवार परेशान है। धमकी देने का आरोप नैनी सेंट्रल जेल में बंद ह्त्यारोपित एहतेशाम ज़ैदी और उसकी पत्नी रोशन जहां सिद्दीकी पर लगा है। धमकी देने वाला आरोपी ह्त्या के मामले में जेल में बंद है। अधिवक्ता का कहना है कि जेल से फोन आने के बाद से वो परेशान है,उन्होंने बताया की एहतिशाम ज़ैदी की पत्नी ने उन्हें फोन करके घर बुलाया और उनकी फोन पर एहतेशाम ज़ैदी से बात कराई । वकील ने बताया जेल से फोन उसकी पत्नी के नंबर पर था। फोन पर एहतेशाम जैदी ने धमकी देते हुए कहा कि जेल में मुन्ना बजरंगी जैसे लोग सुरक्षित नहीं हैं, तुम तो बाहर हो सोचो क्या होगा। ज्यादा दिमाग लगाया तो किसी मामले में फंसा कर तुम्हें जेल बुलाकर तुम्हारी हत्या कर देंगे।

जेल में लगे जैमर क्यों नही कर रहे काम
अधिवक्ता ने पुलिस को बताया है की ज़मीनी विवाद के चलते धमकी को दी गई है। अधिवक्ता ने आरोपी की पत्नी का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौपा है, जिसमें उसने अधिवक्ता को घर मिलने के लिए बुलाया। उधर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, अधिवक्ता की तहरीर पर मामला दर्ज भी कराया गया है और जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जेल से फोन आने के मामले में एक बार फिर जेल प्रशासन पर सवाल उठा है। नैनी सेंट्रल जेल में जैमर लगाये गए है। इसके बावजूद भी फोन से बात कैसे हो रही है। इसके पहले भी जेल से शातिर बदमाशों की बात चीत का मामला सामने आ चुका है। वहीं नैनी जेल सुरक्षित जेल मानी जाती है।

जेल बंद अपराधियों के इशारे पर हुई हैं यह बड़ी घटनाए
वही जानकारों की माने तो पहले भी जेल से शातिर अपराधियों ने बड़ी वारदातें करवाई हैं। जिसमें बहुचर्चित कचहरी लूटकांड हुआ। इस घटना में छोटा राजन के गुर्गे ने जेल से पूरी प्लानिंग बनाई थी। वहीं बाहुबली अतीक अहमद पर कचहरी पेशी के दौरान बमों से हमला किया गया, जिसका तार भी नैनी जेल से जुड़ा। प्रदेश भर में हडकंप मचाने वाले नंदी बमकांड की साजिश भी जेल से ही रची गई। देश के जाने माने न्यूरोलाजिस्ट डॉ कार्तिकेय शर्मा का अपहरण और फिरौती की घटना को अंजाम जेल में बंद शातिर अपराधी के इशारे पर दिया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल अपहरण काण्ड भी जेल से पूरा कराया गया। मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट काण्ड का भी कनेक्शन नैनी सेन्ट्रल जेल से रहा। वहीं मारे गये कुख्यात मुन्ना बजरंगी के गुर्गो ने उसके इशारे पर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
By Prasoon Pandey