11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

M.Tech इंजीनियर बने नागा साधु, GM की नौकरी छोड़ अपनाया आध्यात्मिक जीवन

Mahakumbh 2025 Naga Sadhu: दिगंबर कृष्ण गिरि ने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से एमटेक करने के बाद जीएम की नौकरी और फिर नागा संन्यासी बन गए। आइए जानते हैं कि उनके मन में संन्यास की जिज्ञासा कैसे जागी…

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Naga Sadhu: महाकुंभ में IIT बाबा अभय सिंह के बाद एक और ऐसा बाबा सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी ऐशो आराम की दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन की राह अपनाई है। दिगंबर कृष्ण गिरि, जो कर्नाटक यूनिवर्सिटी से एमटेक, जीएम का पद और सवा तीन लाख रुपये महीने की सैलरी छोड़कर निरंजनी अखाड़े में नागा संन्यासी बने। उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि हरिद्वार में नागा साधुओं को देख कर उनके मन में संन्यासियों के जीवन के बारे में गहरी जिज्ञासा जागी, और तभी से उन्होंने आध्यात्मिक जीवन की ओर कदम बढ़ाने का निर्णय लिया।

2010 में जीएम पद पर थे कार्यरत

बेंगलुरु के रहने वाले दिगंबर कृष्ण गिरि के पिता तीर्थ पुरोहित हैं और उनका जन्म एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था। दिगंबर कृष्ण गिरि ने एसीसी, बिरला, डालमिया और कजारिया जैसी प्रमुख कंपनियों में काम किया है। संन्यास लेने से पहले, वह 2010 में दिल्ली की एक कंपनी में जीएम (जनरल मैनेजर) के पद पर थे, जहां उनके अधीन 450 कर्मचारी काम करते थे।

यह भी पढ़ें: IIT बाबा का वीडियो वायरल, बोले- मां-बाप भगवान नहीं, ये कलयुग का जाल

हरिद्वार में 10 दिन तक मांगी भीख

दिगंबर कृष्ण गिरि ने पहले सभी अखाड़ों को मेल करके उनसे जुड़ने की इच्छा जताई, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला। संन्यासी बनने से पहले उन्होंने हरिद्वार में दस दिनों तक भीख मांगी, क्योंकि वह देखना चाहते थे कि क्या वह भीख मांग सकते हैं या नहीं। उनका मानना है कि ज्यादा पैसा होने से आदतें खराब हो जाती हैं और दिमागी शांति नहीं मिल पाती। इंसान मशीनों की तरह काम करने लगता है। संन्यास लेने के बाद, वह कहते हैं कि अब उनका मन बहुत शांत है।