12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Kumbh के लिए लांच हुआ नया FM चैनल, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कुंभ वाणी एफएम चैनल का शुभारंभ किया। 103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होने वाला यह चैनल कनेक्टिविटी की समस्याओं वाले क्षेत्रों में भी महाकुंभ की जानकारी पहुंचाएगा।

3 min read
Google source verification
Maha Kumbh 2025 New FM channel
Play video

Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन यानी 10 जनवरी को आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ बहुत लोकप्रिय होगा, बल्कि महाकुंभ की जानकारी भी दूरदराज के गांवों तक पहुचाएंगे। इस चैनल के माध्यम से दूर-दूर के लोग सनातन संस्कृति और महाकुंभ के बारे में जान पाएंगे और आने वाली पीढ़ी को भी इसके बारे में बता सकेंगे।” उन्होंने कुंभ वाणी चैनल की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसार भारती को धन्यवाद दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "महाकुंभ-2025, प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुंभ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य 'कुम्भवाणी' के माध्यम से प्रसार भारती करेगी। इस पुनीत कार्य हेतु प्रसार भारती की पूरी टीम का हृदय से अभिनंदन।"

‘जहां कनेक्टिविटी के इश्यू, वहां भी पहुंचेगा चैनल’

उन्होंने बताया कि पहले लोक परंपरा और संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने का सबसे प्रमुख माध्यम आकाशवाणी था। उन्हें याद आया कि बचपन में वे आकाशवाणी के जरिए रामचरित मानस की पंक्तियां ध्यान से सुनते थे। समय के साथ तकनीक में बदलाव आया, और लोग दूरदर्शन के जरिए दृश्यों को भी देख सकते थे। बाद में निजी चैनल भी आए, लेकिन अब भी दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी की समस्याएं हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रसार भारती ने 2013, 2019 और अब 2025 में कुंभ वाणी एफएम चैनल की शुरुआत की है, ताकि इस माध्यम से महाकुंभ की जानकारी दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुंच सके।

‘महाकुंभ आयोजन नहीं, सनातन का महासमागम’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन गौरव और गर्व का महासमागम है। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को संकीर्ण दृष्टिकोण से देखते हैं और समाज में पंथ, जाति या सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव करते हैं, उन्हें महाकुम्भ आकर देखना चाहिए। यहां कोई पंथ, जाति, सम्प्रदाय, छुआछूत या लिंग का भेद नहीं है। सभी लोग एक साथ आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं, और यह एकजुटता का प्रतीक है। महाकुम्भ पूरी दुनिया को एक घोंसले की तरह दिखाता है, जहां हर कोई एकजुट होकर सनातन धर्म के संदेश को फैलाता है।

‘पूरे दिन के कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा कुंभवाणी’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है, और वे आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्मिकता की गहराई को समझने का प्रयास कर रहे हैं। इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती ने कुंभ वाणी के रूप में प्रस्तुत किया है, जो पूरे दिन के कार्यक्रमों और धार्मिक उद्धरणों को दूरदराज के गांवों तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि जब हम सनातन धर्म के गौरव को सच्चे दिल से फैलाते हैं, तो यह आमजन में सच्ची श्रद्धा का भाव उत्पन्न करता है। कोविड महामारी के दौरान जब दूरदर्शन ने रामायण का प्रसारण शुरू किया था, तो उसकी टीआरपी बढ़ गई थी। आज एफएम चैनल भी युवाओं के बीच लोकप्रिय है, और कुंभ वाणी को इसका फायदा मिलेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ एल मुरुगन ने सीएम योगी का आभार जताया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओमप्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: डिजिटल महाकुंभ हैशटैग बना टॉप ट्रेंड, वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख यूजर

103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होगा एफएम चैनल 

प्रसार भारती ने महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए ओटीटी आधारित कुंभ वाणी एफएम चैनल की शुरुआत की है। यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा और 10 जनवरी से 26 फरवरी तक ऑन एयर रहेगा। चैनल का प्रसारण सुबह 5.55 बजे से लेकर रात 10.05 बजे तक होगा।