9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ 2025 ने इस लड़के की बदल दी जिंदगी, मुफ्त में शुरू किया कारोबार, कमाई इतनी कि लोग रह गए हैरान

Maha Kumbh 2025, started without investment, boy changed his life महाकुंभ 2025 में करोड़ों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं हजारों की संख्या में लोगों के जीवनस्तर को संवारने का भी काम हो रहा है। यहां पर बिना पूंजी लगाए भी लोग कमाई कर रहे हैं। 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। जानते हैं नीम के दातुन बेचने वाले ने क्या कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
महाकुंभ 2025: आस्था की डुबकी के साथ कमाई भी

Maha Kumbh 2025, started without investment, boy changed his life महाकुंभ 2025 में केवल आस्था की डुबकी ही नहीं लग रही। बल्कि लोगों को अपना जीवन संवारने का अवसर भी मिल रहा है। कम पूंजी में लोग अधिक से अधिक कमाई कर रहे हैं। लेकिन इस लड़के ने तो बिना पूंजी लगाए ही अच्छी खासी कमाई कर ली। जिसकी चर्चा आज जोरों पर है। एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ पहुंचा और दातुन बेचने का काम शुरू किया। उसका काम इतना बढ़िया चल गया कि रोजाना वह हजारों रुपए की कमाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस लड़के की चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें: Public holidays: 3 फरवरी को अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगी अदालते, जानें स्कूलों के अवकाश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बातचीत के दौरान नीम का दातुन बेचने वाले लड़के ने बताया कि 5 दिनों में 30 से 40 हजार रुपए कमा चुके हैं। कभी-कभी रात में 9 से 10 हजार रुपए भी कमाई हो जाती है। जितना दौड़ भाग कर लेंगे उसी हिसाब से कमाई हो जाती है। उसे इस कार्य के लिए उसकी गर्लफ्रेंड ने सलाह दी थी उसने बताया कि एक भी रुपए ना लगाओ, फ्री में ले जाओ और पैसे पैदा करो। इसी वजह से उसने इतने पैसे कमाए हैं।

पेड़ से तोड़ा और एक रूपए में बेचना शुरू किया

इसी प्रकार नीम का दातुन बेचने वाले ने बताया कि किसी भी नीम के पेड़ से तोड़कर बेचना शुरू कर दो। बस एक रुपए में, महाकुंभ में 45 करोड लोगों के आने की संभावना है। इसी प्रकार के तमाम प्रसंग सामने आ रहे हैं। जिससे महाकुंभ के लोकप्रियता और भी बढ़ रही है। अब अगला शाही स्नान बसंत पंचमी के दिन होगा। इस दिन भी खूब करने की संभावना है।