8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के लिए जा रहे हैं प्रयागराज? ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती जगहें

Maha Kumbh Mela 2025: अगर आप महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे हैं तो आप इन सस्ते और किफायती होटल में रुक कर मेले का लुत्फ उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Maha Kumbh Mela 2025 best cheap places to stay in Prayagraj

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ लगने वाला है, जिसमें लाखों-करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। यह मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। आपको बता दें कि इस बार लगने वाला महाकुंभ हर 12 साल पर आता है।

अगर आप भी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। अक्सर महाकुंभ में आने वाले लोग ठहराव के लिए इधर-उधर भटकते हैं और अंत में महंगे होटल्स ले लेते हैं। अगर आपका बजट कम है तो घबराइए मत। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी धर्मशाला और आश्रम के बारे में बताएंगे, जो कम पैसों में ठहरने की अच्छी सुविधा देते हैं।

जैन धर्मशाला

अगर आपका प्लान है कि आप कम बजट में किसी धर्मशाला में रुके तो आप फिर जैन धर्मशाला जा सकते हैं। इस धर्मशाला में आपको कम बजट में ठहरने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यहां आप 500-1500 के बजट में दो बेड का कमरा बुक कर सकते हैं। अगर आप 2 बेड वाले नॉन एसी कमरा लेना चाहते हैं तो उसका किराया 600 रुपए के आसपास है। आपको बता दें कि ये धर्मशाला अजंता सिनेमा के पास चांद जीरो रोड पर है।

यह भी पढ़ें: साढ़े सात करोड़ की लागत से महकेगा प्रयागराज, गली-गली से आएगी फूलों की खुशबू

भारद्वाज आश्रम

इसी तरह, प्रयागराज में कम बजट में ठहरने के लिए जगहों की लिस्ट में भारद्वाज आश्रम का नाम शामिल है। इस आश्रम में आपको 500-1000 रुपये के बीच रूम मिल जाएंगे। यहां पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों कमरे मिल जाएंगे। आपको बता दें कि आश्रम की दूरी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 3.5 किलोमीटर है।

भारत सेवा आश्रम

भारत सेवा आश्रम भी कम बजट में बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है, लेकिन इसकी दूरी प्रयागराज स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर है। इस आश्रम में सिंगल रूम से लेकर डबल रूम और सिंगल बेड से लेकर डबल बेड उपलब्ध हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस आश्रम में आपको वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। यह आश्रम तुलाराम बाग एमजी रोड पर स्थित है।

बांगड़ धर्मशाला

यह धर्मशाला प्रयागराज का एक पुराना और प्रसिद्ध धर्मशाला है। यह धर्मशाला त्रिवेणी घाट से बहुत पास में है, जिसमें एसी से लेकर नॉन एसी कमरे उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि इस धर्मशाला में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। यह त्रिवेणी घाट से करीब 1.5 और प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 5 किमी दूर स्थित है।