
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ लगने वाला है, जिसमें लाखों-करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। यह मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। आपको बता दें कि इस बार लगने वाला महाकुंभ हर 12 साल पर आता है।
अगर आप भी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। अक्सर महाकुंभ में आने वाले लोग ठहराव के लिए इधर-उधर भटकते हैं और अंत में महंगे होटल्स ले लेते हैं। अगर आपका बजट कम है तो घबराइए मत। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी धर्मशाला और आश्रम के बारे में बताएंगे, जो कम पैसों में ठहरने की अच्छी सुविधा देते हैं।
अगर आपका प्लान है कि आप कम बजट में किसी धर्मशाला में रुके तो आप फिर जैन धर्मशाला जा सकते हैं। इस धर्मशाला में आपको कम बजट में ठहरने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यहां आप 500-1500 के बजट में दो बेड का कमरा बुक कर सकते हैं। अगर आप 2 बेड वाले नॉन एसी कमरा लेना चाहते हैं तो उसका किराया 600 रुपए के आसपास है। आपको बता दें कि ये धर्मशाला अजंता सिनेमा के पास चांद जीरो रोड पर है।
इसी तरह, प्रयागराज में कम बजट में ठहरने के लिए जगहों की लिस्ट में भारद्वाज आश्रम का नाम शामिल है। इस आश्रम में आपको 500-1000 रुपये के बीच रूम मिल जाएंगे। यहां पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों कमरे मिल जाएंगे। आपको बता दें कि आश्रम की दूरी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 3.5 किलोमीटर है।
भारत सेवा आश्रम भी कम बजट में बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है, लेकिन इसकी दूरी प्रयागराज स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर है। इस आश्रम में सिंगल रूम से लेकर डबल रूम और सिंगल बेड से लेकर डबल बेड उपलब्ध हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस आश्रम में आपको वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। यह आश्रम तुलाराम बाग एमजी रोड पर स्थित है।
यह धर्मशाला प्रयागराज का एक पुराना और प्रसिद्ध धर्मशाला है। यह धर्मशाला त्रिवेणी घाट से बहुत पास में है, जिसमें एसी से लेकर नॉन एसी कमरे उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि इस धर्मशाला में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। यह त्रिवेणी घाट से करीब 1.5 और प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 5 किमी दूर स्थित है।
Published on:
30 Nov 2024 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
