
महाकुंभ में सीएम योगी (Photo-IANS)
CMYogi Get Emotional on Prayagraj Kumbh Mela Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में 30 लोगों के मृत्यु की खबर है। घटना की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने भर्राये गले से कहा कि घटना दुखद है, मर्माहत करने वाला है। सभी मृतकों के प्रति हमारी संवेदना है।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई। 36 लोगों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है. यह घटना भीड़ द्वारा अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ने के कारण हुई।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भर्राई आवाज में कहा कि घटना दिल दहला देने वाली है। हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम कल रात से ही प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात कर दी गई हैं।
महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी। इसके लिए हमने जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि आईएएस डीके सिंह हम पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री के कंट्रोल रूम, मुख्य सचिव के कंट्रोल रूम और डीजीपी के कंट्रोल रूम से दिन भर बैठकें चलती रहीं और घटनाओं को लेकर प्रशासन से लगातार बातचीत होती रही के बाद से सुबह से ही हमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री, राज्यपाल और अन्य लोगों से आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते रहे हैं।
महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर रहे हैं। न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा। पूरे मामले की जांच कर समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे, इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज आएंगे और जरूरत पड़ने पर उन सभी मुद्दों को देखेंगे।
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कि घटना के कुछ देर के अंदर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्य से ये मौतें हुई हैं। इन सभी मुद्दों पर सवाल तो उठेंगे ही। जिन घायलों को छुट्टी दे दी गई है वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ चले गए हैं। यह कुंभ का मुख्य स्नान था और प्रयागराज में भारी दबाव (बड़ी संख्या में श्रद्धालु) के कारण प्रशासन उन मार्गों को साफ करने के लिए कल रात से प्रयास कर रहा था इस घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत को स्थगित कर दिया मेला प्रशासन के अनुरोध पर वहां स्नान सुबह 4 बजे शुरू होना था, लेकिन अमृत स्नान दोपहर में शुरू हुआ, जिसमें सभी अखाड़े शामिल हुए।
प्रयागराज के कुम्भ मेले में भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद, अजय राय, अरविंद केजरीवाल और मायावती ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
प्रयागराज के कुंभ मेले में भगदड़ के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
संबंधित विषय:
आम आदमी पार्टी
अखिलेश यादव
अमित शाह
अरविंद केजरीवाल
Arvind kejriwal News
भारतीय जनता पार्टी
BSP
Chandrashekhar Azad Ravana
CM Arvind kejriwal
cm yogi
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Congress leaders
महाकुंभ 2025
मायावती
PM नरेन्द्र मोदी
pm modi
PM Narendra Modi
police
political
political news
politics
राहुल गांधी
सपा अन्तर्कलह
SP Congress alliance
SP national president Akhilesh Yadav
up news
UP News Hindi
यूपी पुलिस
UP Politics
uttar pradesh news
योगी आदित्यनाथ
Updated on:
10 Jul 2025 06:21 pm
Published on:
29 Jan 2025 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
