8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या महाकुंभ में शामिल होंगे अखिलेश यादव? बताया संगम में कब लगाएंगे डुबकी

Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर बयान दिया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि वह संगम में डुबकी कब लगाएंगे।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025 Akhilesh Yadav

Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह संगम में डुबकी तब लगाएंगे, जब मां गंगा उन्हें बुलाएंगी। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने महाकुंभ और गंगा स्नान को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गंगा हरिद्वार से कोलकाता तक बहती हैं और हर स्थान का अपना महत्व है। जो जहां चाहे, गंगा में डुबकी लगा सकता है। अखिलेश ने बताया कि उन्होंने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया था।

महाकुंभ पर क्या बोले अखिलेश यादव?

महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारी हिंदू परंपरा का हिस्सा है, जो हजारों सालों से चला आ रहा है। महाकुंभ में साधु-संत और ऋषि-मुनि के दर्शन होते हैं, जिन्हें सामान्य दिनों में देख पाना मुश्किल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान गंगा में पूजा और स्नान से पुण्य प्राप्त होता है।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई कुछ घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अभी इन मुद्दों पर चर्चा का समय नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इतने संसाधन होने के बावजूद अगर खामियां रह जाती हैं, तो सवाल उठता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार महाकुंभ के आयोजन में सामने आई कमियों को दूर करने पर ध्यान देगी और बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पहले अमृत स्नान पर नागा साधु समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत, बड़ी वजह आई सामने

परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर की पूजा

गौरतलब है कि अखिलेश यादव मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार रवाना होकर उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर पूजा-अर्चना की और चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की। सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।"