
प्रयागराज महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करते कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद
साल 2025 में प्रयागराज की धरती पर वैश्विक मेला महाकुंभ का आयोजन होगा। जिसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। हजारों करोड़ रूपये की परियोजनाओं पर दिनरात काम हो रहा है। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज की सडक़ें, फ्लाईओवर, धार्मिक स्थलों आदि पर बड़े कार्य हो रहे हैं। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत भी बेहद गंभीर हैं। उनके द्वारा लगातार कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं कुंभ के मेला अधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा मेले के दृष्टिगत चल रहे हर प्रोजेक्ट पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार को विजय किरण आनंद ने कई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सडक़ निर्माण के कार्यों की प्रगति धीमी पाई। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया, और निश्चित समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
लापरवाही में ही उपनिदेशक पर्यटन पर हो चुकी है कार्रवाई
महाकुंभ के कार्यों को लेकर मेला अधिकारी विजय किरण आनंद बेहद संजीदा हैं। महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों से उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी दशा में लापरवाही और उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। पूर्व में लापरवाही पर ही विजय किरण आनंद की रिपोर्ट पर प्रयागराज के उप निदेशक पर्यटन पर शासन ने कार्रवाई की थी, और उन्हें यहां से हटा दिया गया था।
Published on:
31 Jan 2024 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
