
Maha Kumbha: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन होने वाले विशेष स्नान की वजह से बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने इसे नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। अब 3 फरवरी तक कोई भी गाड़ी मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगी। नो व्हीकल जोन घोषित होने से ठेला चलाने वालों की चांदी हो गई है। अब उन्हें कमाई का खूब सुनहरा अवसर मिल गया है। इसमें सेवा के साथ साथ कमाई भी हो रही है।
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में दूर दूर से लाखों श्रद्धालु स्नान का पुण्य लेने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ बुजुर्ग और बच्चे भी रह रहे। उन सभी को संगम घाट पर पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा। ऐसी स्थिति में ठेला गाड़ियों पर लद कर लोग संगम घाट पहुंच रहे। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के लिए बैटरी चालित रिक्शे भी लगाए गए हैं परंतु ये बहुत ही सीमित मात्रा में है। ऐसे समय ये ठेले लोगों को काफी राहत पहुंचा रहे।
Published on:
26 Jan 2025 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
