30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज यूपी में झमाझम बरसेगा बादल, इन जिलों में चलेगी लू, जानिए अपने शहर का हाल

UP Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ IMD, Lucknow के मुताबिक यूपी का मौसम आज मेहरबान हो सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी का मौसम शुष्क रहा, कहीं बारिश भी हुई। लेकिन, आज बारिश की संभावना है।  

less than 1 minute read
Google source verification
weather_condition_rain_today_.jpg

Today UP weather Alert: पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं हैं। आगामी 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान प्रयागराज में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, मेरठ, मिर्जापुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में लू चल सकती है।

आज यहां है बारिश की प्रबल संभावना

आने वाले 12 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने और 50 से 60 kmph की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही गरज के साथ छींटे भी पड़ सकती है।

मौसम विभाग उत्तर प्रदेश के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में मानसून आने में 4-5 दिन की देरी हो सकती है।