मंहत की मौत के मामले की जांच के लिए के लिए योगी सरकार ने एक टीम गठित कर दी है। एडीजी प्रेम प्रकाश और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महंत के गनर अजय कुमार सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को महंत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। मौत से 6 से 10 घंटे पहले जिन-जिन से बातचीत हुई है, उन सभी से पूछताछ की जाएगी। महंत ने मौत से पहले अंतिम कॉल हरिद्वार में की थी।
महंत के प्रमुख शिष्य और कथित उत्तराधिकारी आनंदगिरि को हरिद्वार से गिरफ्तार कर प्रयागराज लाया गया है। जार्ज टाउन थाने में उनके उनके खिलाफ नामजद 306 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का नाम नहीं है। सुसाइड नोट में इन दोनों के नाम का भी जिक्र था। सूत्रों के म इस बीच मठ की ओर से कहा गया है कि महंत का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। पंचक की वजह से मंगलवार को महंत का पोस्टमार्टम नहीं किया गया।
चेलों की बेवफाई से परेशान होकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने लगाई फांसी!
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे: सीएम योगी
प्रयागराज पहुंचकर सीएम योगी ने महंत को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा, नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच जारी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
सवाल-1
-कैसे लिखा 12 पन्नों का सुसाइड नोट?
महंत के करीबी फूलचंद दुबे के अनुसार महाराज को लिखना नहीं आता था, वह सिर्फ लेटर पैड पर अपना नाम लिखते थे। ऐसे में उन्होंने 12 पन्नों का सुसाइड नोट कैसे लिखा? महंत आमंत्रित पत्र और लेटर लिखवाते थे। बाद में वह सिर्फ हस्ताक्षर करते थे।
कौन कर रहा था महंत को ब्लैकमेल?
वे कौन लोग थे जो महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल कर रहे थे। क्या उनके शिष्यों के पास महंत के कुछ आपत्तिजनक वीडियो थे?
-क्या इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गयी। सुसाइड नोट में महंत ने कुछ वीडियो का जिक्र किया है।
सीएम योगी ने महंत नरेन्द्र गिरी को दी श्रद्धांजलि, बोले- पुलिस के पास कई सुराग, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
सवाल-3
पुलिस के आने के पहले फंदे से क्यों उतारा शव?
-एक दिन पहले महंत का रस्सी मंगाना। पुलिस के पहुंचने से पहले कमरे का दरवाजा तोडऩा। रस्सी काटकर शव को नीचे उतारना। सवाल उठाता है, क्या इस मामले में कोई अंदर का आदमी शामिल था?
आत्महत्या को किसने मजबूर किया?
महंत किसी के दबाव में नहीं आते थे। उनकी पहुंच सरकारों तक थी। मुख्यमंत्री से वह सीधे बात करते थे। फिर ऐसा कौन था जो उन पर दवाब बना रहा था?
आनंद गिरि घटना के दिन क्यों था शहर के बाहर?
-सुसाइड नोट में आनंद गिरि का जिक्र है। वह हरिद्वार से गिरफ्तार हुआ है। वह प्रयागराज से बाहर क्यों गया था।