2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप बनी दुल्हन, दिल्ली के योग गुरु सिद्धार्थ के साथ लिए 7 फेरे, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

Mahakumbh 2025: ग्रीस की पेनेलोप और भारत के सिद्धार्थ श‍िव खन्ना ने महाकुंभ में शादी हुई। 26 जनवरी को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने पेनेलोप का कन्यादान किया। इस दौरान दुल्हन की मां और अन्य रिश्तेदारों भी मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Prayagraj Mahakumbh 2025,Mahakumbh 2025,wedding,love marriage,Sangam Snan,प्रयागराज महाकुंभ 2025,महाकुंभ 2025,महाकुंभ

Mahakumbh 2025: स‍िद्धार्थ श‍िव खन्ना नई द‍िल्ली के वेस्‍ट पंजाबी बाग के रहने वाले हैं। वह योगा टीचर हैं और विदेशों में जाकर भी योग सिखाते हैं। पेनेलोप एथेंस में एक व‍िश्‍वव‍िद्यालय से टूर‍िज्‍म मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हैं। पेनेलोप 9 साल पहले योग सीखने थाईलैंड गईं। यहीं पर उनकी मुलाकात सिद्धार्थ से हुई।

स्वामी यतींद्रानंद गिरि का मिला आशीर्वाद

ANI से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने शादी को "सबसे प्रामाणिक तरीके" से करने का निर्णय लिया था। प्रयागराज इस समय विश्व में सबसे अच्छी जगह है। हम महाराज जी (स्वामी यतींद्रानंद गिरि) से मिले। उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ और हम-दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।पेनेलोप ने बताया कि वह कभी किसी भारतीय शादी में शामिल नहीं हुई थी, लेकिन दुल्हन होने के नाते उन्होंने खुद एक भारतीय शादी का अनुभव किया।

मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाएंगी पेनेलोप

पेनेलोप ने आगे बताया, "मैं पहले बौद्ध धर्म से जुड़ी थीं। मैंने महसूस किया कि सनातन धर्म ही मेरे लिए खुशहाल जीवन जीने और जन्म-पुनर्जन्म के इस चक्र से परे जाने का एक तरीका है। मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ, उसके दुख का समाधान ढूंढ रही थी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मैं संगम स्नान करूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं महाकुंभ की शुरुआत से यहां हूं, और मेरी मां भी साथ में हैं।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: धर्म संसद में आज लगेगी सनातन बोर्ड के गठन पर मुहर

स्वामी यतीन्द्रानंद की शिष्या रही पेनेलोप

मी‌डिया रिपोर्ट के मुताबिक, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने बताया कि दंपती पिछले कुछ वर्षों से सनातन धर्म का अनुयायी हैं। 26 जनवरी को महाकुंभ के शिविर में हमने भारतीय परंपरा से शादी समारोह किया।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग