25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड्ढे में छिपा है सोना-चांदी! खजाने की चाह में खुदाई करने में जुटे गांव के लोग

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोने-चांदी और आभूषणों की चाह में गांव के लोगों ने गड्ढे की खुदाई करना शुरू कर दिया। चर्चा है कि गड्ढे के अंदर लोहे का बक्सा है, जिसमें खजाना छिपा हुआ है।

2 min read
Google source verification
People searching for treasure in Prayagraj

प्रयागराज में जमीन में खजाना दबे होने की सूचना पर जुटी भीड़।

UP News: प्रयागराज से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक गांव के लोग खजाने की चाह में गड्ढा खोदने में जुटे हुए हैं। इन्हें उम्मीद है कि गड्ढे में सोना-चांदी दबा हुआ है।

मामला प्रयागराज के बस्तर गांव का है। यहां के लोगों को शनिवार को एक गड्ढे के बीचो-बीच सेफ्टी टैंकनुमा लॉकर जैसी संरचना दिखाई दी। ग्रामीणों को लगा कि गड्ढे के टैंक में खजाना छुपा है। जैसे ही खबर गांव में फैली देखने के लिए भीड़ जुट गई।

गड्ढे में दिखी लॉकर जैसी वस्तु
दरअसल, बस्तर गांव में बस्ती से सौ मीटर की दूरी पर स्थित सगरा तालाब के पास 4 साल पहले प्रधान ने 15 फीट गहरा गड्ढा मिट्टी निकालने के लिए खोदा था। तब से गड्ढा वैसे ही है। शनिवार को अचानक ग्रामीणों को गड्ढे में लॉकर जैसा दिखा। इसकी चौड़ाई 14 इंच से अधिक थी। उसके ऊपर चारों ओर अंग्रेजों के जमाने जैसा लाकर बना हुआ दिख रहा था।

IMAGE CREDIT: प्रयागराज में जमीन में खजाना दबे होने की चर्चा है।

खजाना होने की फैली अफवाह (Gold and silver are hidden in the pit)
ग्रामीणों ने फावड़ा के माध्यम से टैंक के चारों ओर खुदाई करना शुरू कर दिया। लोगों में चर्चा है कि यह टैंक लगभग कई सौ साल पुराना है। पूर्वजों ने इस टैंक में खजाना छुपा कर रखा होगा।

ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा
हालांकि, टैंक की पूरी तरह खुदाई न हो पाने के कारण उसमें खजाना होने का रहस्य अभी भी बना हुआ है। टैंक कब और किसके द्वारा बनाया गया? उसमें क्या है? उसको लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।