19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीटा, दरोगा ससपेंड, देखें वीडियो 

प्रयागराज में वकील और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई है। मामले में दरोगा ने वकील की पिटाई कर दी। रास्ता बंद करने को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज

प्रयागराज में मंगलवार को सीएम योगी दौरे पर थें। उनके दौरे के सुरक्षा को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया था। वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध किया। इसके बाद वकील की चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से बहस हो गई। 

दरोगा ने वकील को पीटा 

बहस के दौरान मौके पर तैनात नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने वकील को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलते ही अन्य वकील मौके पर पहुंच गए। वकीलों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद वकीलों को वहां से हटाया।

दरोगा सस्पेंड 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका, अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। आदेश में कहा गया कि हिंदू हॉस्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट के गुजरने के दौरान दरोगा अतुल कुमार सिंह ने एक वकील के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके कारण चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।