30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के मेल में जल सुरक्षा के होगें पुख्ता इंतजाम, व्यवस्था और उपकरणों में की गई भारी बढ़त

आगामी 2025 में प्रयागराज की पावन धरा संगम की रेती में आयोजित होने वाले महाकुंभ में जल सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। जिसे लेकर जलीय सुरक्षा ताकत में काफी बढ़त की गई है।

2 min read
Google source verification
mahakumbh_2025.jpg

प्रयागराज: प्रयागराज के पावन संगम पर 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी जुटे हुए हैं। इसी के साथ इम मेले में आने वाले करोड़ों श्रध्दालुओं की सुरक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा है। इसके लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि वर्ष 2019 में आयोजित मेले से ज्यादा भीड़ वर्ष 2025 के महाकुंभ में होगी। उसी अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में भी बढ़त की जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी जलीय सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं और उपकरणों में काफी बढ़त की गई है। जिसमें पांच किलोमीटर डीप वाटर बैरिकेडिंग मयजाल और लंगर होगी। इसके साथ पांच किलोमीटर रिवर लाईन बनाई जाएगी। दो फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन मय कंट्रोलरूम बनाए जाएंगे।

जलीय सुरक्षा के उपकरणों में भी की गई बढ़त
महाकुंभ 2025 के मेले में जल सुरक्षा के लिहाज से उपकरणों में काफी बढ़त की गई है। जिसमें 20 वाटर स्कूटर, 25 हार्सपावर के छह मरकरी इंजन, 50 हार्सपावर के पांच मरकरी इंजन, चार वाटर एंबुलेंस, 10 लकड़ी की चापू नाव, 18 रिचार्जेबल मोबाइल रिमोट एरिया लाइटिंग सिस्टम, चार एनोकोंडा मोटरबोट मय चेंजिंग रूम, तीन जेटी मय रेलिंग सहित, 20 डाइविंग किट मय मास्क, एक कंप्रेशर मशीन सहित 200 लाईफ ब्वाय, 300 लाइफ जैकेट, 200 रेस्क्यू ट्यूब, 200 थ्रो बैग और 25 आस्का लाईट की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।

अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की संख्या में भी बढ़ी
महाकुंभ 2025 में मेले के दौरान आने वाली अनुमानित भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के अचूक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए पिछले कुंभ की अपेक्षा जल सुरक्षा जवनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जिसमें पिछले कुंभ के सापेक्ष गोताखोरों की संख्या 190 से बढ़ा कर 300 कर दी गई है। बाढ़ राहत पीएसी की कंपनी आठ से बढ़ा कर 10 रखी जाएगी। इसके अलावा एनडीआरएफ की दो कंपनी को बढ़ाकर चार किया गया जाएगा। एसडीआरएफ की एक कंपनी को बढ़ा कर चार कंपनी किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड तैराकों की संख्या 200 से बढ़ाकर 400 की गई है। इसके अलावा अन्य पुलिस बल के लगभग 500 तैराक मुस्तैद रहेंगे।