
प्रयागराज: आगामी नवरात्र दुर्गापूजा और मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता बैठक की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों को संयुक्त रूप से भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने पूर्व में निर्धारित रूट के अनुसार ही जुलूस एवं प्रतिमाओं का विसर्जन कराये जाने के लिए कहा है।
इन अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश
नवरात्र में स्थापित होने वाले दुर्गापूजा पंडालों की व्यवस्थाओं को दरूश्त रखने के उद्देश्य से डीएम नवनीत सिंह चहल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मूर्ति विसर्जन स्थलों को चेक लिस्ट के अनुसार शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को देखने के लिए कहा है। डीएम ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि लाइट, बिजली आदि के तारों को अवश्य देख लें तथा उसे दुरूस्त करा लें, और रूट वाइज मूर्ति विसर्जन या जुलूस निकालने है, उसका सेफ्टी प्रमाणपत्र अवश्य दें। कहा कि बिजली, पानी और साफ-सफाई में कहीं पर भी कमी नहीं आनी चाहिए।
दुर्गापूजा और दशहरा से पहले सडक़ें होगीं गड्ढामुक्त
जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दशहरा मेला व दुर्गापूजा वाले स्थानों की सडक़ों को निरीक्षण कर लें। उनसे संबंधित शत-प्रतिशत सडक़ों को पूरी तरह से गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्य कर लें। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले व जर्जर तारों को ठीक कराने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
नगर निगम और डीपीआरओ की भी होगी जिम्मेदारी
नवरात्र और दशहरा के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डी0पी0आर0ओ0 को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए । नवरात्र से पहले ऐसे स्थान जहां पंडाल या फिर दशहरा मेला का आयोजन होता है, वहां पर पूर्णरूप से साफ सफाई रखी जाएगी।
इन व्यवस्थाओं पर भी होगी निगरानी
जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों में अग्निशमन की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया कि पूजा कमेटियों को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश जारी करें। जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। इसके अलावा उन्होने कहा कि कोई भी गैर परम्परागत कार्य नहीं होगा। फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। यातायात की व्यवस्था, डायवर्जन तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। विसर्जन के समय ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जायेगी। अपराध निरोधक/सिविल डिफेंस तथा जो भी फोर्स के सहयोगी विभाग है, उनकी शिफ्ट वाइस ड्यूटी लगायी जाएगी।
Published on:
12 Oct 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
