24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj: फूलपुर IFFCO Plant में बड़ा हादसा, Amonia Gas Leakage से 2 अधिकारियों की मौत, कई की हालत बिगड़ी

मंगलवार की रात हुआ इफकााे फूलपुर संयंत्र (IFFCO Phulpur Plan) हादसा, अमोनिया गैस वाली पाइप (Amonia Gas Leakage) में हुआ लीकेज सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जतायी संवेदना, घायलों के इलाज का निर्देश

3 min read
Google source verification
iffco_amonia_leacage1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited) (इफको) के प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर स्थित संयंत्र (IFFCO UNIT Phulpur) में मंगलवार की देर रात अमोनिया गैस रिसाव (Ammonia Gas Leakage) के चलते दो अधिकारियों की मौत (2 Oficers Dead) हो गई। हादसे में कुल 14 लोग गैस रिसाव की चपेट में आ गए, जिनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हाॅस्पिटल में वहां के असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह व डिप्टी मैनेजर अभयनंदन की मौत हो गई। 12 अन्य हताहतों का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

इसे भी पढ़ें- Weather Update शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट, यूपी में जारी है सर्दी का सितम

प्रयागराज शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर फूलपुर में जौनपुर-गोरखपुर हाइवे (Jaunpur-Gorakhpur Highway) पर स्थित इफको के संयंत्र में रोज की तरह मंगलवार को भी रात की शिफ्ट में काम चल रहा था। इसी दौरान रात के करीब 11.30 बजे अचानक ही अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कहा जा रहा है कि पी-1 युनिट में गैस पाइप का कोई पार्ट अचानक निकल गया, जिससे लिकेज हो गई। गैस रिसाव के बाद जान बचाने के लिये कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। कई लोग वहां से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन इस बीच गैस तेजी से फैलने लगी। इसकी चपेट में वहां काम कर रहे 14 लोग आ गए।

इसे भी पढ़ें- Ganga Expressway सात नेशनल हाइवे को जोड़ेगा, यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार

इसकी खबर आला अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को मिलते ही हड़कम्प मच गया। तत्काल अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। गैस की गंध के चलते कई लोग अंदर ही बेहोश हो चुके थे। किसी तरह से सभी हताहतों को बाहर निकाला गया। अमोनिया गैस की चपेट में आकर 14 लोगों की हालत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद तत्काल सभी को प्रयागराज के एक अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में संयंत्र के असिस्टेंट मैनेजर यूरिया (Assitence Manager Urea) वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) अभयानंदन कुमार की हालत चिंताजनक रही और इलाज के दौरान दो घंटे बाद ही दोनों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें, ये रहे आसान स्टेप

हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक

हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी गैस रिसाव से हुई मौतों पर शोक जताया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घटना में हताहतों के समुचित इलाज के निर्देश दिये। सीएम ने ट्वीट कर लिखा... 'प्रयागराज में फूलपुर स्थित एक प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुःखी है। स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'

इसे भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें, ये रहे आसान स्टेप

क्या बोले इफको के पीआरओ

इफको के पीआरओ (PRO) ने मीडिया को बताया कि प्लांट में अमोनिया गैस वाला एक राॅड टूट गया, जिससे गैस लीक होने के चलते प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी इससे प्रभावित हुए। सभी को तत्काल टाउनशिप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आठ की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, जिसमें से दो की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- LPG गैस सिलंडर सीधे एजेंसी से लाइये इतने रुपये बचाइये

मौके पर पहुंचे डीएम एसपी

रात को हादसे के बाद पहुंचे डीएम भानु चंद गोस्वामी ने बताया गैस रिसाव में दो लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद प्लांट बंद करा दिया गया है। गैस रिसाव अब बंद हो चुका है। उधर एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 14 लोगों को मौके से अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग