
School closed प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है। विद्यालय 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी। इसकी जानकारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों को भी दी गई है। इसके पहले मांघी पूर्णिमा को देखते हुए विद्यालय 12 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए थे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच बंद रहेंगे। जिनमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय शामिल है। यह आदेश ग्रामीण और नगर क्षेत्र के विद्यालयों पर लागू होगा। उन्होंने बताया कि सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, अन्य समस्त बोर्डो से मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त अंग्रेजी, हिंदी मध्यम विद्यालयों में 15 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में समय से उपस्थित होकर डीबीटी, अपार आईडी जेनरेशन, आधार सीडिंग सहित अन्य विभागीय कर को पूरा करेंगे। इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाए। इसकी जानकारी उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रबंधक, प्रधानाध्यापक आदि को भी दी है।
Updated on:
13 Feb 2025 07:21 am
Published on:
12 Feb 2025 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
