24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में कुत्ते के हमले से बचने के लिए टीचर ने गोली मारकर दी जान, इलाके में सनसनी

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बुधवार रात एक अजीबो-गरीब घटना ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी। यहां एक कुत्ते ने सड़क पर चल रहे शिक्षक को काटने के लिए दौड़ा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
सावधान! बिलासपुर में बढ़ा श्वानों का आतंक(photo-patrika)

सावधान! बिलासपुर में बढ़ा श्वानों का आतंक(photo-patrika)

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बुधवार रात एक अजीबो-गरीब घटना ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी। यहां एक कुत्ते ने सड़क पर चल रहे शिक्षक को काटने के लिए दौड़ा लिया। घबराए शिक्षक ने अपने घर से पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लाकर फायरिंग कर दी।

मौके पर ही हो गई कुत्ते की मौत

गोली लगने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास खड़ी एक गाय घायल हो गई। मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम और घायल गाय का इलाज कराने की मांग करते हुए एक एनजीओ ने शिक्षक के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शिक्षक ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक बरामद कर ली है। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि यह बंदूक शिक्षक के पिता के नाम पर है और जल्द ही इसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले भी यही कुत्ता ओमकार सिंह को काट चुका था। घटना के बाद मोहल्ले में डर और चर्चा का माहौल है।