21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, सड़क चौड़ीकरण के साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी राहत

स्मार्ट सिटी प्रयागराज में यातायात को आसान और सुगम बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में अब स्टेनली रोड पर शहर का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनने जा रहा है। यह फ्लाईओवर लगभग 1700 मीटर लंबा और चार लेन का होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
फ्लाईओवर से जाम से मिलेगी राहत

फ्लाईओवर से जाम से मिलेगी राहत

स्मार्ट सिटी प्रयागराज में यातायात को आसान और सुगम बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में अब स्टेनली रोड पर शहर का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनने जा रहा है। यह फ्लाईओवर लगभग 1700 मीटर लंबा और चार लेन का होगा।

125 करोड़ रुपये से अधिक खर्च पैसे होंगे खर्च

फ्लाईओवर का निर्माण कलश चौराहा से लोक सेवा आयोग चौराहा तक किया जाएगा, जिस पर करीब 125 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। इसके लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दो बार रूट का निरीक्षण भी किया जा चुका है।

सिक्सलेन पुल से होगी फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी

इस फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी सिक्सलेन पुल से होगी, जिससे लखनऊ और अयोध्या की ओर से आने वाले वाहन सीधे महर्षि भरद्वाज चौराहा तक जा सकेंगे। इससे लाला लाजपत राय रोड पर लगने वाला भारी जाम खत्म हो जाएगा और हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे दो से ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण के दौरान स्टेनली रोड की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी, जिससे सड़क और भी सुगम हो जाएगी।

महाकुंभ से पहले ही बनना था पुल

प्रोजेक्ट निदेशक मोहम्मद नुसरतुल्लाह खान ने बताया कि यह फ्लाईओवर महाकुंभ से पहले ही बनना था, लेकिन समय की कमी के चलते काम शुरू नहीं हो सका। अब फिर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। यह फ्लाईओवर बनने के बाद प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी और रोजाना आवाजाही करने वाले 50,000 से ज्यादा लोगों का सफर आसान हो जाएगा।