28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देव दिपावली पर भव्य सजेगा प्रयागराज, संगम पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट, तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

देव दिपावली पर प्रयागराज को भव्य तरीके से सजाने की तैयारी है। दीपों की सजावट के अलावा कई सेल्फी प्वाइंट भी बनेगें। जिसे लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
dm_meeting.jpg

देव दीपावली की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम नवनीत सिंह चहल

प्रयागराज: 27 नवंबर को प्रयागराज में भव्य देव दिपावली मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को संगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य लोगो को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। दीपों को व्यवस्थित ढंग से जलाने के लिए सेक्टरवार व्यवस्था किए जाएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस के साथ-साथ सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मार्गों पर साइनेज तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था भी किये जाने का निर्देश दिया है।

बैठक में डीएम के साथ मौजूद अन्य अधिकारी IMAGE CREDIT:

लेजर लाइट से जगमगाएगा संगम क्षेत्र
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि देव दीपावली पर्व के अवसर पर संगम क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरूश्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी घाटों के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएंगे। जो वहां की पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखेगें।

सेल्फी प्वांइट और सैंड आर्ट भी होगा आकर्षक

प्रयागराज में देव दिपावली भव्य मनाए जाने की तैयारी है। संगम पर जगमग रोशनी के बीच आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएगें। इसके अलावा सैंड आर्ट भी होगा जो लोगों को लुभाएगें। वहीं तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने भी कई सुझाव दिए।