20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के ट्रिपलआईटी के छात्र को मिला 1.45 करोड़ का पैकेज

प्रयागराज के ट्रिपल आईटी संस्थान में एक छात्र को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान अबतक का सबसे अधिक पैकेज मिला। छात्र को एक अमेरिकी कंपनी ने 1.45 करोड़ का पैकेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रयागराज के ट्रिपल आईटी कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को 1.45 करोड़ का पैकेज मिला, PC - AI।

प्रयागराज के ट्रिपलआईटी संस्थाने के इतिहास में अबतक का हाइएस्ट पैकेज एक छात्र को मिला है। छात्र को 1.45 करोड़ का पैकेज एक अमेरिकी कंपनी ने प्रदान किया है। अंतिम वर्ष के बी.टेक छात्र विपुल जैन को 1.45 करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरी मिल गई है। विपुल, प्रयागराज के आईआईआईटी से सूचना प्रौद्योगिकी में बी.टेक कर रहे हैं। कैंपसप्लेसमेंट में विपुल को अब तक की सबसे हाई पैकेज जॉब मिली है।

B.Tech के छात्रों को औसतन 34 लाख का पैकेज

हाल ही में हुए कैंपस सेलेक्शन में बी.टेक के छात्रों को औसतन 34 लाख रुपये का पैकेज मिला है। वहीं, एम.टेक के छात्रों को औसतन 17 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। 33 बी.टेक छात्र 60 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के लिए चुने गए हैं। 60 छात्रों को 50 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला है।

100% बी.टेक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. मुनेन्द्र ओझा ने बताया कि 1.45 करोड़ रुपये का पैकेज पाने वाले विपुल जैन ने अपने तकनीकी कौशल और बेहतरीन इंटरव्यू से सबको प्रभावित किया। इसी का नतीजा है कि उन्हें इतना बड़ा पैकेज मिला है, जिसके वो हकदार हैं। एक अन्य अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 100% बी.टेक छात्रों को प्लेसमेंट में नौकरी मिली है। इसी प्लेसमेंट में 91% एम.टेक छात्रों को भी नौकरी मिली है।

एम.टेक आईटी और ईसी विभाग के 12 छात्रों को 45 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला है। 122 स्नातकोत्तर (एम.टेक) छात्रों में से 105 को नौकरी मिली। इस बार भारत और विदेश की कई कंपनियां कैंपस सेलेक्शन में शामिल हुई थीं।

यह भी पढ़ें : महज तीन दिन का जीवन…अस्पताल से नवजात को डिस्चार्ज कराकर ले जा रहे थे घर, नहर में पलटी कार 4 की मौत