
प्रयागराज से लखनऊ और गोरखपुर का सफर हो होगा आसान, वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने द्वारा प्रयागराज से लखनऊ और गोरखपुर का सफर आरामदायक करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की जल्द शुरुआत करने जा रही है। इस ट्रेन के रखरखाव के लिए प्रयागराज और गोरखपुर में सभी सुविधाओं से लैस प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। अब बस कुछ ही दिनों में यात्री वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन से सफर कर सकेंगे। रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस ट्रेन को प्रयागराज से लखनऊ वाया गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा।
प्रयागराज से गोरखपुर का होगा जुड़ाव
अभी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस ट्रेन के संचालन को लेकर तिथि निर्धारित नहीं की है लेकिन, बोर्ड स्तर पर ट्रेन के संचालन के लिए तैयारी जारी है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह नगर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद से जोड़ने की तैयारी है।
एक्सप्रेस ट्रेन का यह होगा टाइम
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जंक्शन से वंदे भारत का संचालन होगा और इसके लिए एक प्रारंभिक समय सारिणी पर की समीक्षा की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन से वंदे भारत सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और यहां से इसका अगला स्टापेज लखनऊ बनाया जाएगा। यह ट्रेन सुबह लगभग 9.50 बजे वंदे भारत लखनऊ पहुंच जाएगी। इसके बाद लखनऊ में 10 मिनट का ठहराव दिया जाएगा और यहां से वंदे भारत दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके बाद तीन बजे से लखनऊ के लिए रवाना होगी और सवा सात बजे लखनऊ पहुंचेगी। समय स्टापेज के बाद लखनऊ से चलकर 10: 50 पर प्रयागराज पहुंचेगी।
राजधानी से जुड़ेंगे दोनों शहर
फूलपुर लोकसभा सीट की सांसद व रेलवे संसदीय बोर्ड की सदस्य सांसद केशरी देवी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नए कलेवर की वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग के आधार पर उच्च स्तर पर रेल बोर्ड और रेल मंत्री से मांग की है। जल्द ही लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है। यह ट्रेन चलने से यात्रियों को बहुत लाभ होगा। प्रयागराज से लखनऊ और गोरखपुर तक का सफर आसानी से होगा।
Published on:
15 Sept 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
