7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: 20 नवंबर को छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, ऑफिस और बैंक

Public Holiday: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के मतदान होने जा रहे हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसी के चलते प्रयागराज में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
public holiday in uttar pradesh

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कई जिलाधिकारियों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। निर्देश दिया गया है कि उन कर्मचारियों को 20 नवंबर को सामान्य कार्यों से अलग रखें जिनकी ड्यूटी उपचुनाव के दौरान लगी है ताकि वे मतदान में भाग ले सकें।

13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान

उपचुनाव के लिए मतदान पहले 13 नवंबर को निर्धारित किया गया था। अब भारतीय जनता पार्टी की मांग पर चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया है। इस बदलाव के कारण पहले 13 नवंबर की घोषित छुट्टी अब 20 नवंबर को होगी। 20 नवंबर को प्रयागराज में बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: एएमयू की छात्रा का छलका दर्द, बोली-इतिहास में बार-बार फेल कर रहे प्रोफेसर, क्या है वजह?

प्रयागराज के साथ इन जिलों में होगा सार्वजनिक अवकाश

प्रयागराज के साथ अंबेडकरनगर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मिर्जापुर, कानपुर नगर, अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। इन जिलों में उपचुनाव होने वाली 9 सीटों में सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल और कुंदरकी शामिल हैं। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

नवंबर में कब-कब है सार्वजनिक अवकाश?

15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुपर्व के कारण छुट्टी रहेगी। 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जयंती है जबकि यह रविवार को पड़ रहा है।