रेलवे ने साफ किया है कि 1000 व 500 रुपये के बंद हो चुके नोटों से रेलवे रिजर्वेशन तो कराया जा सकेगा, पर इसकी रिफण्डिंग पुराने नियम पर नहीं होगी। टिकट रिफन्डिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। एनसीआर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी मंजर कर्रार ने बताया कि 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक टिकट आरक्षण काउंटरों (पीआरएस) से आरक्षित कराये गये रेल टिकटों जिनकी कीमत 10 हजार रुपये या उससे अधिक है, उसे कैंसिल कराने पर रिफण्ड के नियम बदल दिये गए हैं।