
Rains in prayagraj: प्रयागराज। शनिवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिज़ाज बदला और शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या भी देखने को मिली।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही, विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं तेज़ हवाएं
गरज-चमक के साथ कई क्षेत्रों में वज्रपात (आकाशीय बिजली) की संभावना
खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की चेतावनी
शहर में दिखा असर
बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। फिर भी लगातार बढ़ रही गर्मी से परेशान नागरिकों ने इस बारिश को राहत की बौछार माना।
क्या कहता है मौसम विभाग?
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अगले 72 घंटों तक बादलों की गर्जना, भारी वर्षा और वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है।
सावधानी ही सुरक्षा:
मौसम विभाग ने खेतों में काम कर रहे किसानों, बिजली के खंभों के पास खड़े लोगों और खुले मैदान में मौजूद नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है।
मोबाइल पर मौसम विभाग की चेतावनी संदेश सेवा (SMS Alert) का लाभ उठाएं।
Published on:
28 Jun 2025 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
