
राजा भइया
सुनील सोमवंशी
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया द्वारा नया राजनीतिक दल बनाने के लिए लगाई जा रही अटकलें अब सच साबित होती नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो नए राजनैतिक दल के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर दिया गया है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया संभवत नवरात्रि पर्व के दौरान ही नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा हो सकती है। राजा भइया के मास्टर मैन कहे जाने वाले केएन ओझा नई पार्टी के लिये चुनाव आयोग में होने वाले दस्तावेजी काम को संभाल रहे हैं और दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं। आवेदन हो चुका है और आज राजा भइया का एफिडेविट जमा होगा।
बता दें की पूर्व मंत्री एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के समर्थकों द्वारा गत कई महीनों से देश प्रदेश एवं विदेश में रह रहे राजा समर्थकों से नया दल बनाने, भाजपा या सपा को समर्थन देने का कैंपेन चलाया जा रहा था, जिसमें तकरीबन 80% से अधिक समर्थकों ने नया राजनीतिक दल गठित करने के पक्ष में वोट किया था। बताया जाता है की जिले के साथ ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश एवं देश के लगभग 25 राज्यों से 20,00,000 से अधिक समर्थकों ने इस कैंपेन में भाग लिया था। वहीं अमेरिका लंदन यूएई साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया हांगकांग समेत कई अन्य देशों मे रहने वाले राजा समर्थकों ने भी नया दल बनाने का सुझाव दिया था।
प्रतापगढ़ में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह समेत राजा भैया यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने इस कैंपेन को चलाने एवं समर्थन व वोटिंग के लिए भरपूर मेहनत की थी। अब राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता आगामी 30 नवंबर को लखनऊ में विशाल सम्मेलन आयोजित करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Updated on:
10 Oct 2018 01:46 pm
Published on:
10 Oct 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
