
Raja Bhaiya Cars: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने अलग अंदाज के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। राजा भैया शाही राजा खानदान से ताल्लुक रखते हैं और आज भी देश के आजाद होने के बाद भी राजाओं वाली जिंदगी जीना पसंद करते हैं। राजा भैया के पास महंगी-महंगी कारों और बाइक्स से लेकर हवाई जहाज तक है। आइए जानते हैं कैसी कैसी कारों का शौक रखते हैं राजा भैया।
उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उनके पास Range Rover Autobiography जैसी जग्जरी कार है। इसको राजा भैया ने 2023 में खरीदा था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। इससे पहले 2020 में उन्होंने Land Rover Defender खरीदी थी।
गाड़ियों के शौकीन और लैविश लाइफ जीने वाले जनसत्ता दल के मुखिया राजा भैया ने पिछले साल अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर शेयर किया था, जिसमें उनके बेटे शिवराज प्रताप Range Rover Autobiography की डिलीवरी लेते दिख रहे थे।
दमदार फीचर और हाई एंड टेक्नोलॉजी से भरपूर इस SUV के बाहरी हिस्से में ब्रश्ड अल्युमीनियम एक्सेंट लगे हैं, जो कि देखने में जबरदस्त है। रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वर्जन 4.4 लीटर इंजन लगा है और यह 523 पीएस की मैक्सिमम पावर और 750 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 3.0 लीटर इंजन 346 पीएस की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टेलगेट पर ऑटोबायोग्राफी बैजिंग के साथ ही शानदार इंटीरियर, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच सरफेस, 35 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम, 13.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडअप डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ रिकलाइनर सीट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत काफी सारी खूबियां शामिल हैं। लॉन्ग व्हील बेस, के साथ एयर सस्पेंशन जिससे आल टेरेन रेस्पॉन्स मिलता है। यह SUV देखने में काफी आकर्षक और इसपर बरबस नजरें टिक जाती हैं।
राजा भैया ने 2020 में लगभग 3 करोड़ की Range Rover की ही Defender खरीदी थी। जिसकी शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होती है और 3 करोड़ तक जाती है। 2020 में राजा भैया ने इसे खरीदा था उस वक्त ये पूरे यूपी की पहली गाड़ी थी। कई एडवांस फीचर और टेक्नोलॉजी से लैस थी। इंजन की बात करे तो P300 2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन जोकि पेट्रोल और डीजल दोनों में आता है, ये ऑल टेरेन विहकल है मतलब आप किसी भी रास्ते पर इसे चला सकते है।
Published on:
18 Oct 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
